अमेठी: जिलाधिकारी ने कोरोना को लेकर दिए खास निर्देश, जानें क्या…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में कोविड-19 महामारी से बचाव व रोकथाम हेतु 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 911428 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसमें 743872 व्यक्तियों का प्रथम डोज और 167556 व्यक्तियों …

अमेठी। जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में कोविड-19 महामारी से बचाव व रोकथाम हेतु 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 911428 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसमें 743872 व्यक्तियों का प्रथम डोज और 167556 व्यक्तियों को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 50.73% व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर जनपद स्तर पर कार्य योजना बनाते हुए बहुत बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि शुरुआती दिनों में कोविड टीकाकरण को लेकर आमजन में अनेक भ्रांतियां थी जिनको दूर करते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों को टीकाकृत किया जा रहा है। जनपद में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए ग्राम प्रधानों के साथ बैठकें आयोजित की गई। उनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण कराया गया। इसके साथ ही निगरानी समितियों के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया साथ ही साथ सभी ग्राम सभाओं को टीकाकरण अभियान से कवर करने के लिए तथा दूर-दराज के क्षेत्रों के वृद्ध लोग जो स्वास्थ्य केंद्रों तक नहीं पहुंच सकते थे, उनके लिए कोविड कलस्टर वैक्सीनेशन टीम लगाकर उनके गांव में ही टीकाकरण केंद्र बनाकर उनका टीकाकरण किया गया। जिसका परिणाम यह रहा कि वर्तमान में जनपद में अब तक दोनों डोज मिलाकर 911428 व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जा चुका है साथ ही वर्तमान में प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है।

संबंधित समाचार