बरेली: नक्शा पास किए बगैर बने स्मैक तस्कर के बैंक्वेट हाल पर चली चार जेसीबी
बरेली, अमृत विचार। स्मैक तस्कर के फतेहगंज पश्चिमी में बने आलीशान बैंक्वेट हाल को गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने तीन थानों की पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। कई घंटे तक चली ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में भारी पुलिस बल के साथ बीडीए उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे। चार जेसीबी और प्रवर्तन …
बरेली, अमृत विचार। स्मैक तस्कर के फतेहगंज पश्चिमी में बने आलीशान बैंक्वेट हाल को गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने तीन थानों की पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। कई घंटे तक चली ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में भारी पुलिस बल के साथ बीडीए उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे। चार जेसीबी और प्रवर्तन दल की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी पर हाईवे के निकट 1000 वर्ग मीटर में बिना नक्शा पास आशियाना बैंक्वेट हॉल अवैध रूप से बनाया गया था। बैंक्वेट हाल स्वामी को पूर्व में नोटिस भी जारी किया जा चुका था। अवैध बैंक्वेट हाल को बाकी हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई शुक्रवार को भी होगी। उक्त अवैध निर्माण के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धाराओं के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
आखिर किसके इशारे पर बना था इतना बड़ा अवैध बैंक्वेट हाल
बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारी अब यह जानने में जुटे हैं कि बिना नक्शा पास किए इतना आलीशान बैंक्वेट हॉल कैसे बन गया। किसके इशारे पर यह अवैध निर्माण किया गया। उस समय एरिया के एई, जेई को इसकी जानकारी क्यों नहीं हुई। बीडीए अब इन तमाम बिंदुओं को लेकर जांच कर रहा है। बीडीए उपाध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में तह तक जाने की कोशिश की जाएगी।
फतेहगंज पश्चिमी में बिना नक्शा पास बने बैंक्वेट हॉल का निर्माण किया गया था। अधीक्षण अभियन्ता राजीव दीक्षित की टीम ने मौके पर जाकर अवैध भवन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। बैंक्वेट हाल का बाकी हिस्सा तोड़ने की कार्रवाई शुक्रवार को जारी रहेगी। -जोगिंदर सिंह, बीडीए उपाध्यक्ष
