बरेली: आज मनाया जाएगा चेहल्लुम, नहीं निकलेंगे जुलूस
बरेली, अमृत विचार। मंगलवार को इमाम हुसैन कर्बला के 72 शहीदों का चेहल्लुम मनाया जाएगा। इस मौके पर निकले वाले जुलूस कोविड-19 गाइड लाइन के चलते नहीं निकाले जाएंगे। यह दूसरा मौका है जब चेहल्लुम के जुलूस नहीं निकलेंगे। इसके अलावा अजादारी और नियाज नजर का सिलसिला चलता रहेगा। चेहल्लुम के मौके पर स्वालेनगर स्थित …
बरेली, अमृत विचार। मंगलवार को इमाम हुसैन कर्बला के 72 शहीदों का चेहल्लुम मनाया जाएगा। इस मौके पर निकले वाले जुलूस कोविड-19 गाइड लाइन के चलते नहीं निकाले जाएंगे। यह दूसरा मौका है जब चेहल्लुम के जुलूस नहीं निकलेंगे। इसके अलावा अजादारी और नियाज नजर का सिलसिला चलता रहेगा। चेहल्लुम के मौके पर स्वालेनगर स्थित कर्बला पर सीमित संख्या में अकीदतमंद जियातर कर सकेंगे।
इससे पहले सोमवार 19 सफर को इमामबाड़ा जुर्रियत हुसैन काजमी में सफदर अली काजमी की ओर से चल रहे अशरे के आखिरी दिन अंजुमन ऑल इंडिया गुलदस्ता-ए हैदरी ने नौहाख्वानी की। ऑल इंडिया गुल्दस्ता-ए-हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया कि महिलाओं की एक कदीमी मजलिस हिना काजमी की ओर से आयोजित की गई। जिसको जाकीरा सरताज जफर कानपुरी ने खिताब किया। मरसिया ख्वानी ततहीर नकवी ने की और सलाम माहिरा नकवी ने पड़ा। इसके अलावा सबा जैदी, तबस्सुम काजमी,तमन्ना ,इन्नमा ने भी नौहे पड़े।
मजलिस सफदर अली काजमी की ओर से नियाज नजर की गयी। वहीं इमामबाड़ा फतेह अली शाह काला इमामबाड़ा में एजाज अब्बास नकवी ने मजलिस का आयोजन किया जिसको मौलाना समर हैदर आब्दी ने खिताब किया। कंघीटोला,गढ़ैया,काला इमामबाड़ा मे भी मजलिस मातम का दौर चला।
