लखनऊ: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर SSB ने निकाली साइकिल रैली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी में सशस्त्र सीमा बल की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जनता को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के बारे में जागरूक करना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है। इस साइकिल रैली को 7 सितंबर को जयगांव, अलीपुरद्वार से हरी झंडी …

लखनऊ। राजधानी में सशस्त्र सीमा बल की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जनता को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के बारे में जागरूक करना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है। इस साइकिल रैली को 7 सितंबर को जयगांव, अलीपुरद्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

यह रैली प. बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश के बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी व लखनऊ होते हुए मध्यप्रदेश के रास्ते लगभग 2347 km की दूरी तय कर 26 अक्टूबर को केवड़िया, गुजरात पहुंचेगी।

जहां ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। इस साइकिल रैली में कुल 20 साइकिलिस्ट प्रतिभाग कर रहे हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक राष्ट्र बनाया। यहीं कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जाता है।

बता दें कि सशस्त्र सीमा बल की साइकिल रैली के लखनऊ आगमन के बाद महानिरीक्षक एस.एस.बी सीमांत मुख्यालय, लखनऊ रत्न संजय के मार्गदर्शन में गुरुवार सुबह 7 बजे मेजर अशोक कुमार सिंह, कीर्ति चक्र,

सेना पदक की ओर से हरी झंडी दिखाकर अग्रिम यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि एस.एस.बी सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के शब्दों को सार्थक करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन पूरी दृढ़ता के साथ कर रही है।

साथ ही वे अपने जीवन के किस्सों से अवगत कराते हुए साइकिल रैली के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक नौका से विश्व भ्रमण करते समय भयंकर तूफानों के बावजूद हिम्मत न हारते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त किया जाता है। इस अवसर पर डी. के सिन्हा, उप-महानिरीक्षक, एस.एस.बी, अभिषेक पाठक के साथ ही अन्य अधिकारी व बल के कार्मिक उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार