लखनऊ : जल्द शुरू होगी दरोगा भर्ती की परीक्षा, बोर्ड ने शुरू की तैयारियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ ।यूपी में दरोगा भर्ती परीक्षा के लगभग साढ़े नौ हजार पदों के लिए जल्द शेड्यूल जारी होगा। इसके लिए उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन जून में लिए गए थे। पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा के …

लखनऊयूपी में दरोगा भर्ती परीक्षा के लगभग साढ़े नौ हजार पदों के लिए जल्द शेड्यूल जारी होगा। इसके लिए उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन जून में लिए गए थे।

पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड का प्रयास है कि परीक्षा नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू कराई जाए और दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक समाप्त करा दी जाए।

परीक्षा के लिए संबंधित एजेंसी केंद्रों का चयन कर रही है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

इन पदों पर होनी है भर्ती

दरोगा के विभिन्न पदों पर जो भर्ती होनी है उसमें उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 9027 पद, पीएसी के प्लाटून कमांडर के 484 पद और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन 24 फरवरी को निकाला गया था।

 

 

संबंधित समाचार