अयोध्या: न्यायालय की फाइल से छेड़छाड़ का आरोपी लिपिक गिरफ्तार, जानें मामला?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। न्यायालय की एक फाइल से छेड़छाड़ का सात पेज बयान बदलने वाले आरोपी लिपिक नन्हे सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले से जुड़े एक युवक मोहतसिम निवासी जगनपुर को पुलिस पहले ही जालसाजी की संगीन धराओ में जेल भेज चुकी है। बीते पखवारे तहसील के प्रति लिपिक नन्हे सिंह ने जगनपुर …

अयोध्या। न्यायालय की एक फाइल से छेड़छाड़ का सात पेज बयान बदलने वाले आरोपी लिपिक नन्हे सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले से जुड़े एक युवक मोहतसिम निवासी जगनपुर को पुलिस पहले ही जालसाजी की संगीन धराओ में जेल भेज चुकी है।
बीते पखवारे तहसील के प्रति लिपिक नन्हे सिंह ने जगनपुर के एक युवक की मिली भगत से नकल तैयार करके देने के बहाने न्यायालय से फाइल निकाला और धारा 34 के एक मुकदमे से जुड़ी फाइल में छेड़छाड़ कर एक पक्ष से दर्ज बयान के सात पेज फाड़ कर निकाल दिये और स्वयं बयान लिखकर पेज जोड़ दिया।

कूटरचना करते हुए तत्कालीन तहसीलदार मनोज कुमार सिंह का फर्जी हस्ताक्षर भी बनाया और फाइल निर्णय के लिए न्यायालय में दे दिया। न्यायालय के पेशकार अंजनी कुमार द्वारा मामला पकड़े जाने के बाद तहसील के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उपजिला अधिकारी व तहसीलदार ने मिलकर न सिर्फ आरोपी युवक से असली बयान के कागजात बरामद कराये बल्कि प्रति लिपिक व युवक के विरुद्ध रौनाही पुलिस को जांच एवम कार्रवाई के पेशकार अंजनी कुमार की ओर से तहरीर देते हुये निर्देश दिए थे।

इसी कड़ी में पहले पुलिस ने आरोपी युवक को केस दर्ज कर गिरफ्तार किया और जेल भेजा। बाद में छानबीन पूरी करते हुये आरोपी लिपिक को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया आरोपी लिपिक को रविवार को आर डी इंटर कॉलेज सुचित्तागंज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

संबंधित समाचार