बरेली: 10 राज्यों के 37 युवा सीखेंगे कुक्कुट पालन
बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) में सोमवार से 10 राज्यों के युवाओं ने कुक्कुट पालन का ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना शुरू किया। छह दिवसीय प्रोग्राम 16 अक्टूबर तक चलेगा। सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से चल रहे प्रशिक्षण में 37 युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण की शुरूआत में तकनीक प्रसार अनुभाग अध्यक्ष व प्रधान …
बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) में सोमवार से 10 राज्यों के युवाओं ने कुक्कुट पालन का ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना शुरू किया। छह दिवसीय प्रोग्राम 16 अक्टूबर तक चलेगा। सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से चल रहे प्रशिक्षण में 37 युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण की शुरूआत में तकनीक प्रसार अनुभाग अध्यक्ष व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एमपी सागर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया।
प्रशिक्षण के दौरान संस्थान के वैज्ञानिकों ने कुक्कुट पालन से संबंधित जैसे बैकयार्ड मुर्गी पालन, बटेर पालन, टर्की पालन, गिनी फाउल पालन, अंडा व मांस उत्पादन हेतु मुर्गी पालन की जानकारी दी। इसके साथ ही पॉल्ट्री आवास व्यवस्था, चूजों की देखभाल, मुर्गी दाना तैयार करने के संबंध में बताया। संस्थान मे विकसित विभिन्न प्रजातियाँ, पॉल्ट्री वेस्ट से बायोगैस तैयार करने और उनके रोग व उपचार तथा टीकाकरण, के बारे में बताया। पोल्ट्री फार्म जैव सुरक्षा, हेचरी प्रबंधन, पोल्ट्री प्रॉडक्ट तैयार करने के बारे में बताया। इसके साथ ही पोल्ट्री फ़ाइनेंस सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, बिहार, झारखंड,दिल्ली,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल सहित10 राज्यों से 37 युवाओ पौल्ट्री उद्यमियों ने भाग लिया।
