UP सरकार ने किए 14 IPS अफसरों के तबादले, सुधीर कुमार बने आगरा के नए SSP
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार देर शाम 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आगरा में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई सफाईकर्मी की मौत के मामले में एसएसपी मुनिराज को हटाकर एसपी चुनाव सेल बनाया है। वहीं उनके स्थान पर आजमगढ़ के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को भेजा गया है। इसके साथ छह अन्य …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार देर शाम 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आगरा में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई सफाईकर्मी की मौत के मामले में एसएसपी मुनिराज को हटाकर एसपी चुनाव सेल बनाया है। वहीं उनके स्थान पर आजमगढ़ के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को भेजा गया है। इसके साथ छह अन्य जिलों के कप्तान बदले गए हैं।
एसपी अभिसूचना अनुराग आर्य को एसपी आजमगढ़, एसपी डीजीपी मुख्यालय आकाश तोमर को एसएसपी सहारनपुर, सेनानायक पीएसी मुरादाबाद अनुराग वत्स को एसपी बाराबंकी, एसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ दिनेश त्रिपाठी को एसपी उन्नाव, एडीसीपी गौतमबुद्धनगर अंकुर अग्रवाल को एसपी चंदौली, एसपी एटीएस जय प्रकाश सिंह को एसएसपी इटावा बनाया गया है।
एसपी सहारनपुर एस चिनप्पा को एसपी सुरक्षा लखनऊ, एसएसपी इटावा बृजेश कुमार सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ, एसपी उन्नाव अविनाश पांडेय को सेनानायक पीएससी अलीगढ़, एसपी बाराबंकी यमुना प्रसाद को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली, एसपी चंदौली अमित कुमार द्वितीय को डीसीपी नोएडा, सेनानायक अलीगढ अखिलेश निगम को एसपी को-ऑपरेटिव सेल लखनऊ बनाया गया है।
