बरेली: नाबालिग से कुकर्म का प्रयास करने वाले को 10 वर्ष कैद

बरेली: नाबालिग से कुकर्म का प्रयास करने वाले को 10 वर्ष कैद

विधि संवाददाता, बरेली, अमृत विचार। किशोर (14) से कुकर्म करने का प्रयास करने वाले बदायूं सिविल लाइंस के अत्री भरकुईया निवासी सर्वेश मिश्र को सत्र परीक्षण में दोषी पाते हुए स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट रामदयाल ने 10 वर्ष कारावास की सजा सुनायी है। कोर्ट ने 10 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा भी सुनाई। जुर्माने की …

विधि संवाददाता, बरेली, अमृत विचार। किशोर (14) से कुकर्म करने का प्रयास करने वाले बदायूं सिविल लाइंस के अत्री भरकुईया निवासी सर्वेश मिश्र को सत्र परीक्षण में दोषी पाते हुए स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट रामदयाल ने 10 वर्ष कारावास की सजा सुनायी है। कोर्ट ने 10 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा भी सुनाई। जुर्माने की आधी रकम पीड़ित को बतौर मुआवजा अदा की जायेगी।

सरकारी वकील रीतराम राजपूत व शुभव मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के पिता ने थाना बारादरी में तहरीर देकर बताया था कि 5 फरवरी 2018 को शाम करीब 8:30 बजे मेरा पुत्र अपने कार्य से स्कूल के सामने से घर जा रहा था तो स्कूल में चौकीदार सर्वेश मिश्र ने मेरे बेटे को स्कूल के अंदर बुलाया। जब बेटा अंदर गया तो चौकीदार ने गलत काम करने का प्रयास किया।

बेटा किसी तरह भागकर रोता हुआ मेरे पास आया तथा घटना बतायी। पुलिस ने सर्वेश के विरुद्ध पाक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना के बाद आरोप पत्र कोर्ट भेजा था। अभियोजन पक्ष ने सात गवाह विचारण के दौरान अदालत में परीक्षित कराये थे।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जिले में फिर सक्रिय हुए चाइल्ड केयर यूनिट, आदर्श आचार संहिता के बाद डीएम करेंगे कार्यालय का आरंभ
मुरादाबाद : अब पढ़ाई के दौरान ही बच्चे सीख सकेंगे रोजगार के हुनर
लखीमपुर खीरी: शारदानगर और ओयल में फंदे पर लटके मिले दो युवकों के शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मुरादाबाद : स्कूल में दाखिला कराने से पहले जान लें यू -डायस नंबर, बिना नंबर के नहीं होगा अगली कक्षा में प्रवेश
Lok Sabha Elections 2024: BJD, BJP, कांग्रेस में कालाहांडी में बदलाव का श्रेय लेने की मची होड़, नए चेहरे उतारे 
Stock Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल