बरेली: कैनविज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक पर एक और धोखाधड़ी की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कैनविज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कन्हैया गुलाटी के खिलाफ फिर से धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने एकमुश्त रकम कंपनी में निवेश करने के बाद लोगों को 30 माह तक रुपये देने की बात कही थी लेकिन उन्होंने उनके रुपये वापस नहीं किए। वाराणसी, जौनपुर के …

बरेली, अमृत विचार। कैनविज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कन्हैया गुलाटी के खिलाफ फिर से धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने एकमुश्त रकम कंपनी में निवेश करने के बाद लोगों को 30 माह तक रुपये देने की बात कही थी लेकिन उन्होंने उनके रुपये वापस नहीं किए। वाराणसी, जौनपुर के रहने वाले 7 लोगों ने एसएसपी से इसकी शिकायत की थी।

वाराणसी के हसनपुर निवासी शमशाद अहमद ने बताया कि 2018 में कैनविज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कन्हैया गुलाटी ने उन्हें बताया था कि यदि वह उनकी कंपनी में ₹24000 रुपये एकमुश्त निवेश करते हैं तो वह अगले 30 माह तक उन्हें 2 से ₹3 हजार रुपये प्रति माह देंगे। भरोसा करते हुए शमशाद अहमद ने 24 अक्टूबर 2018 को 23998 रुपये कैनविज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खाते में जमा करा दिए। इसी प्रकार शमशाद ने कुल 9 किस्तों में ₹2,16,000 रुपये जमा किए।

उन्हें सिर्फ ₹2200 रुपये की 5 किस्तें ही वापस मिली। इसके बाद पैसा आना बंद हो गया। विरोध पर उन्हें बताया गया कि दिसंबर 2019 में सारा पैसा दे दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जानकारी पर पता लगा कि कन्हैया गुलाटी ने उनके रुपयों का दुरुपयोग किया और बाद में उसे हड़प लिया। पड़ताल में पता चला कि जौनपुर निवासी शहनवाज सिद्दीकी से 1₹,71,000, आफरीन अशर्फी से ₹4,00000, मोहम्मद तौफीक के 300000, वसीम अहमद से 132000, बदरे आलम से 58014, शरद टंडन से 161000, इरशाद अहमद से ₹37000 रुपये लिए लेकिन उन्हें वापस नहीं किया।

लोगों ने हंगामा किया तो उन्होंने उन्हें उसकी कीमत के चेक दे दिए। उसके बाद भी उनके खातों में पैसा नहीं आया। अब रुपये मांगने पर कन्हैया गुलाटी उन्हें धमकाने और फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी देने लगे। पीड़ितों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने कन्हैया गुलाटी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कुछ लोगों ने ठगी करने की शिकायत की थी। उनकी जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।   –रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

संबंधित समाचार