रायबरेली: धनतेरस पर सजा बाजार, दो अरब का लगा दांव

रायबरेली। दीपावली से पहले धनतेरस पर मानो लक्ष्मीजी स्वयं प्रकट हो गई हों। कोरोना की मार से सुस्त पड़े व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। हालत ये थी कि मंगलवार सुबह से लोगों के बाजार पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, बर्तन तो किसी ने बाइक और कार की खरीदारी …
रायबरेली। दीपावली से पहले धनतेरस पर मानो लक्ष्मीजी स्वयं प्रकट हो गई हों। कोरोना की मार से सुस्त पड़े व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। हालत ये थी कि मंगलवार सुबह से लोगों के बाजार पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, बर्तन तो किसी ने बाइक और कार की खरीदारी की। कारोबार का अनुमानित आंकड़ा भी दो अरब को पार कर गया।
दीवाली पर अच्छे कारोबार की आस लगाए बैठे व्यापारियों के लिए धनतेरस मानो सौगात लेकर आया हो। सड़क के किनारे लइया, गट्टा, मूर्ति या फिर सजावटी सामग्री की दुकानें हों और मॉल की विभिन्न दुकानें, बाइक, कार एजेंसी या सोने चांदी के आभूषण के प्रतिष्ठान हर जगह खचाखच लोग भरे रहे। दोपहर बाद मुख्य बाजार सुपर मार्केट, कैपरगंज, सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, राम कृपाल चौराहा आदि स्थानों पर पैर रखने की जगह नहीं रही।
पर्व के मद्देनजर लोगों ने दिल खोलकर खर्च किया। ग्राहकों को देख व्यापारी भी उत्साहित रहे। उन्हें खुश करने के लिए ऑफरों का मानो पिटारा ही खोल दिया हो। किसी भी कीमत पर कोई भी दुकानदार ग्राहक को लौटाना नहीं चाहता दिखा। थोड़ा भी मुनाफा दिखा तो सामान दे दिया। पूरे दिन बाजार में रौनक रही।
सबसे अधिक मोटरसाइकिलों की बिक्री
बाजार में सबसे अधिक बिक्री मोटरसाइकिलों की हुई। अधिकांश लोगों ने पहले से ही धनतेरस पर खरीदारी के लिए मनपसंद बाइक और स्कूटी की बुकिंग करा रखी थी। एजेंसी संचालकों ने भी मोटरइसाइकिलों के साथ कागजात आदि पहले से ही तैयार कर रहे थे। मंगलवार को जैसे ही एजेंसी खुली, बाइक लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर सभी प्रमुख कंपनियों के बाइक, स्कूटी की एजेंसियां हैं।
चारपहिया वाहनों का खूब दिखा क्रेज
अमूमन धनतेरस वाहन खरीदने का प्रचलन पिछल कुछ सालों से बढ़ गया है। इस बार भी इसका असर देखने को मिला। अलग–अलग एजेंसियों से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक करीब 500 चौपहिया वाहनों की बिक्री हुई।
सर्राफा के साथ बर्तन की दुकानों में रौनक
सर्राफा और बर्तन की दुकानों पर खूब रौनक दिखी। इस दिन बर्तन और आभूषण भी खरीदने का रिवाज है। ऐसे में चम्मच से लेकर गिलास, कटोरी तो किसी ने डिनर सेट खरीदा। वहीं सर्राफा बाजार में भी खूब भीड़ रही। खासतौर पर महिलाओं ने छोटे से लेकर बड़े आभूषणों तक की खरीददारी की। अगले कुछ दिनों में वैवाहिक समारोह भी शुरू होने हैं। ऐसे में बेटी तो किसी ने बहू के लिए आभूषण खरीदें।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार के अतुल गुप्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बाजार में काफी रौनक है। पिछले दो बार से कोरोना महामारी के कारण काफी नुकसान हुआ था। इस बार बिक्री बढे़गी।