बरेली: राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के शूटर्स नेशनल के लिए चयनित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। विद्या भवन पब्लिक स्कूल स्थित राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने अहमदाबाद में 10 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित 30वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर 5 निशानेबाजों ने 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं । जिसमें अभी तक अकादमी के प्रतिभाशाली और 43वीं …

बरेली, अमृत विचार। विद्या भवन पब्लिक स्कूल स्थित राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने अहमदाबाद में 10 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित 30वीं ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर 5 निशानेबाजों ने 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए हैं । जिसमें अभी तक अकादमी के प्रतिभाशाली और 43वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 3 मेडल प्राप्त करने वाले बरेली के पीयूष प्रजापति ने अच्छा प्रदर्शन कर पिस्टल के 5 इवेंट में से 4 में नेशनल के लिए चयनित हुए हैं जो कि जनपद के लिए गर्व की बात है।

अभी तक बरेली के किसी शूटर को ये अवसर प्राप्त नहीं हुआ है। अकादमी के कोच और डायरेक्टर देवव्रत जो खुद भी नेशनल पिस्टल शूटर हैं उन्होंने बताया कि 25मीटर .22 स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर मैंस में पियूष प्रजापति ने 274/300 का स्कोर कर 13वां स्थान प्राप्त किया । इसके अलावा 10मीटर एयर पिस्टल जूनियर मैन में 365/400 का स्कोर किया। अकादमी के धैर्य बंसल, राम, पार्थ अग्रवाल ने में क्वालीफाई कर नेशनल के लिए जगह बनाई है।

बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से करीब 8000 शूटर्स ने प्रतिभाग किया था जो की 2019 में हुई 29वीं प्री नेशनल से 500 शूटर्स के लगभग अधिक संख्या है। निशानेबाजों अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और सर्वाधिक अपने कोच देवव्रत को दिया है।

अकादमी के शूटर्स की इस उपलब्धि पर इंटरनेशनल शूटर कमल सैन, नेशनल शूटर देवव्रत, विद्या भवन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रधानाचार्य योहान कंवर, उप प्रधानाचार्य संयोगिता चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

संबंधित समाचार