सफाई के मामले में लखनऊ की लंबी छलांग, राजनाथ ने दी बधाई
लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन की ओर से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने 257 पायदान की लंबी छलांग लगा कर देश में 12वां स्वच्छ शहर बनने का गौरव हासिल किया है वहीं कानपुर को सफाई के मामले में 21वीं रैंक हासिल हुयी है। प्रदेश में साफ सुथरे शहरों की फेहरिस्त में …
लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन की ओर से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने 257 पायदान की लंबी छलांग लगा कर देश में 12वां स्वच्छ शहर बनने का गौरव हासिल किया है वहीं कानपुर को सफाई के मामले में 21वीं रैंक हासिल हुयी है। प्रदेश में साफ सुथरे शहरों की फेहरिस्त में लखनऊ अव्वल रहा है।
रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर लखनऊ वासियों को बधाई देते हुये ट्वीट किया “ पिछले कुछ वर्षों में स्वच्छता की दृष्टि से, लखनऊ शहर में बहुत बदलाव आया है और देश भर में उसकी रैंकिंग में लगातार सुधार हुआ है। लखनऊ महज़ कुछ वर्षों में 269 से लम्बी छलांग लगा कर देश में 12वाँ और प्रदेश में सबसे अधिक स्वच्छ शहर बन गया है। इसके लिए पूरे लखनऊवासियों को बधाई। ”
सर्वे में यूपी के मुरादाबाद और शाहजहांपुर ने अपनी रैंकिंग बेहतर की है, जबकि बरेली और वाराणसी के प्रदर्शन में गिरावट आई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की रैंकिंग के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। सर्वे में शामिल 4320 शहरों में यूपी का कोई भी शहर टॉप टेन में शामिल नहीं हो सका।
लखनऊ को यूपी में पहला और देश में 12वां स्थान मिला है। कुल छह हजार अंकों के इस सर्वेक्षण में लखनऊ ने अपना मुकाम बरकरार रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी 27वें स्थान से गिरकर 30वीं रैंक पर आ गया। हालांकि वाराणसी को देश में गंगा किनारे बसा सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। रैकिंग में कानपुर ने चार रैंक का सुधार करते हुए देश में 21वां स्थान हासिल किया है।
यूपी के टॉप पांच शहरों की राष्ट्रीय रैंकिंग
शहर रैंकिंग
लखनऊ 2
गाजियाबाद 18
कानपुर 21
आगरा 24
प्रयागराज 26
गार्बेज फ्री सिटी में मिली थ्री स्टार रेटिंग
लखनऊ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में यूपी में पहली और देश में 12वीं रैंक हासिल हुयी। इसके अलावा बेस्ट स्टेट कैपिटल सिटी इन सिटीजन फीडबैक अवार्ड और गार्बेज फ्री सिटी में थ्री स्टार रेटिंग मिली है। शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, डा. अरविंद राव को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया।
शाहजहांपुर-मुरादाबाद सुधरे, बरेली की रैंकिंग गिरी
स्वच्छता के प्रति लोगों की बदलती सोच से शाहजहांपुर स्वच्छ हो रहा है। स्वच्छता रैंकिंग में शाहजहांपुर की स्थिति में सुधार हुआ है। पिछले साल की रैंकिंग में 107वें नंबर रहा शाहजहांपुर इस बार 98वें स्थान पर है। वहीं बरेली 149वें स्थान से खिसक कर 153वें नंबर पर आ गया है। मुरादाबाद ने सुधार करते हुए 108वां स्थान हासिल किया है। इससे पहले उसे 150वीं रैंक मिली थी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: साफ्टवेयर इंजीनियर से दो करोड़ की ठगी, गोमती नगर थाने में केस दर्ज
