वेब सीरीज ‘मत्स्य कांड’ में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे रवि किशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन वेब सीरीज ‘मत्स्य कांड’ में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। अजय भुइयां निर्देशित ‘मत्स्य कांड’ में रवि किशन, रवि दुबे की मुख्य भूमिका है। सीरीज में रवि किशन पुलिस ऑफिसर जबकि रवि दुबे चोर की भूमिका में नजर आएंगे। View this post on Instagram A post …

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार रवि किशन वेब सीरीज ‘मत्स्य कांड’ में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। अजय भुइयां निर्देशित ‘मत्स्य कांड’ में रवि किशन, रवि दुबे की मुख्य भूमिका है। सीरीज में रवि किशन पुलिस ऑफिसर जबकि रवि दुबे चोर की भूमिका में नजर आएंगे।

रवि किशन ने एसीपी तेजराज सिंह जबकि रवि दुबे ने मत्स्य थडा का किरदार निभाया है। मतस्य थडा लोगों को जाल में फंसाकर उन्हें लूटकर चला जाता है। मत्स्य थडा को पकड़ने के लिए एसीपी तेजराज सिंह को बुलाया जाता है।

रवि किशन ने कहा कि दो योग्य प्रतिद्वंद्वी और एक ऐसा चेहरा जो आपको स्क्रीन से जोड़े रखेगा, यह श्रृंखला एक प्रतिभाशाली चोर और एक दुष्ट पुलिस वाले के बीच चयन करने का कठिन विकल्प है। एक्शन, ड्रामा, इमोशन और थ्रिल – इस वेबसीरीज में दर्शकों के लिए सब कुछ है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें इसे देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना कि पूरी कास्ट/क्रू को इसे बनाने में मजा आया।”

वहीं रवि दुबे ने कहा कि मत्स्य थड़ा एक बहुत ही सतर्क व्यक्ति है जो अपनी मुट्ठी के बजाय अपने दिमाग से लड़ता है। वह भेष बदलने में माहिर हैं और ‘कांड’ को खींचने के लिए तर्क का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। मुझे यह किरदार पसंद है क्योंकि वह एक अपरंपरागत चोर कलाकार है। स्क्रिप्ट खूबसूरती से लिखी गई है और दर्शकों को कभी नहीं पता होगा कि आगे क्या करना है।”

पढ़ेंः माइंडसेट ऑडियो संग्रह के जरिए अरमान मलिक ने पॉप स्टार बनने के सफर को किया शेयर

संबंधित समाचार