सीतापुर: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, कारोबार के लिए मिलेगी सब्सिडी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज ने बताया कि जिले के 18 से 40 वर्ष तक के हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक, युवतियां को कारोबार करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रेडीमेड, वस्त्र निर्माण, आटा चक्की, सरसों तेल निर्माण, बेकरी, नमकीन निर्माण, टेण्ट हाउस, जन सुविधा केन्द्र, फर्नीचर निर्माण, सैलून, ब्यूटी पार्लर, जिम, आयरन फैब्रीकेशन, प्रिंटिंग …

सीतापुर। डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज ने बताया कि जिले के 18 से 40 वर्ष तक के हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक, युवतियां को कारोबार करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रेडीमेड, वस्त्र निर्माण, आटा चक्की, सरसों तेल निर्माण, बेकरी, नमकीन निर्माण, टेण्ट हाउस, जन सुविधा केन्द्र, फर्नीचर निर्माण, सैलून, ब्यूटी पार्लर, जिम, आयरन फैब्रीकेशन, प्रिंटिंग प्रेस, पेपर कप प्लेट निर्माण, मिठाई निर्माण, मोबाईल रिपेयरिंग, आटो मोबाईल रिपेयरिंग, कम्प्यूटर रिपेयरिंग आदि कारोबार की स्थापना करने व संचालन करने वालों के लिए यह सुविधा दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत संबंधित वेब साइट पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जिसमें उनको विभाग द्वारा परियोजना लागत का 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेगी। 18 वर्ष से ऊपर जूनियर हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक, युवतियां प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वेबसाईट पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं, जिसमें उनको विभाग द्वारा परियोजना लागत का 15 से 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जायेगी।

सामान्य वर्ग के आवेदकों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 05 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा। साथ ही योजनान्तर्गत आवेदक राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ-साथ अब प्राइवेट क्षेत्रों की बैंको में आवेदन कर ऋण प्राप्त कर सकते है। योजना की विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय डिप्टी कमिश्नर उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र सीतापुर से प्राप्त की जा सकती है।

दरी उद्योग बढ़ाने वालों को मिलेगा ऋण

उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के तहत दरी उद्योग में मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस, ट्रेडिंग में इकाई स्थापना के इच्छुक अथवा अपना उद्योग बढ़ाने के इच्छुक व्यक्ति सूक्ष्म लघु एवं मध्यम व निर्यात प्रोत्साहन विभाग की वेबसाइड पर राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट क्षेत्रों की बैंकों में आनलाइन आवेदन कर ऋण प्राप्त कर सकते है।

जानकारी व आवेदन आनलाइन करने में आ रही किसी भी कठिनाई के निवारण के लिए जिला उद्योग कार्यालय व उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक लोग अपर सांख्यकीय अधिकारी नीरज गुप्ता के मोबाइल नंबर 7905139345 व सहायक प्रबंधक विमल कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 7307258184 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: जिला पंचायत कार्यालय पर हुई बोर्ड की बैठक, अध्यक्ष नीरज रानी ने लगाई फटकार

संबंधित समाचार