नैनीताल: निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश
नैनीताल, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को वीडियो क्रॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन से चुनाव की तैयारियों की जानकारियां ली और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराते हुए निष्पक्ष, पारदर्शिता से निर्वाचन कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में पोलिंग बूथों का निर्धारण कर दिया गया …
नैनीताल, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को वीडियो क्रॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन से चुनाव की तैयारियों की जानकारियां ली और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराते हुए निष्पक्ष, पारदर्शिता से निर्वाचन कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद में पोलिंग बूथों का निर्धारण कर दिया गया है, साथ ही एमसीएमसी टीम का गठन भी कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी को प्रशिक्षण देने को कहा गया है ताकि पेड न्यूज व प्रचार सामग्री का भली भांति परीक्षण हो सके।

उन्होंने राजनीतिक दलों व मीडिया के साथ भी बैठक कर उन्हें पेड न्यूज व एमसीएमसी की जानकारियां देने को कहा। ताकि निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हो सके। वीसी में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
