दोनों राज्यों के अधिकारी बार्डर के गांवों पर रखें पैनी नजर: डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर, अमृत विचार। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जिलों की एक बार्डर बैठक सोमवार को शुगर मिल बरकातपुर के गेस्ट हाउस में हुई। बैठक में अधिकारियों ने चुनावी अनुभव साझा किये। यूपी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि चुनाव के …

बिजनौर, अमृत विचार। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जिलों की एक बार्डर बैठक सोमवार को शुगर मिल बरकातपुर के गेस्ट हाउस में हुई। बैठक में अधिकारियों ने चुनावी अनुभव साझा किये। यूपी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि चुनाव के लिए दोनों राज्यों के अधिकारी संवेदनशील गांवों, अवैध शराब, एक-दूसरे राज्य के बार्डर के कच्चे-पक्के रास्तों, अराजक तत्वों, गुंडा, बदमाशों पर आपस में समन्वय रखते हुए पैनी नजर रखें।

दोनों राज्यों के सीमावर्ती अधिकारियों को एक-दूसरे से संवाद के साथ-साथ सुरक्षा की व्यवस्था भी करनी है। चुनावी दौर में अपराधियों पर शिकंजा कसने की जरूत है। बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश जनपदों को जोड़ने वाले रास्तों को बारीकी से समझाया गया।

समन्वय बैठक में एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह, एडीएम प्रशासन विनय कुमार, एएसपी नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काशीपुर आकांशा वर्मा, एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता, एसडीएम कोटद्वार संदीप कुमार, एएसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, एएसपी कोटद्वार मनीषा जोशी, एसडीएम नगीना शैलेन्द्र कुमार, एसडीएम धामपुर विजय वर्धन तोमर, एसडीएम नजीबाबाद मनोज कुमार, सीओ नजीबाबाद, नगीना, अफजलगढ़, कोटद्वार, लक्सर, आबकारी अधिकारी पौड़ी, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, थाना लक्सर, खानपुर, श्यामपुर, कोटद्वार, कालागढ़, जसपुर, नजीबाबाद, अफजलगढ़, मंडावर, मंडावली, नगीना देहात, बढ़ापुर, रेहड़, नांगल के थानाध्यक्ष और प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे। शुगर मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह ने सभी अधिकारियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

संबंधित समाचार