मुरादाबाद : विधायक जी की सड़कों पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, 70 फीसदी खर्च की निधि
जूही दास, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले विधायक चुनावी माहौल बनाने में लगे हुए हैं। जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मिली 18 करोड़ की निधि के प्रस्ताव बनाकर कार्यदायी संस्थाओं को सौंप दिए हैं। माननीयों ने 70 फीसदी विधायक निधि सीसी रोड के निर्माण में खर्च की है। जबकि 30 …
जूही दास, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले विधायक चुनावी माहौल बनाने में लगे हुए हैं। जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए मिली 18 करोड़ की निधि के प्रस्ताव बनाकर कार्यदायी संस्थाओं को सौंप दिए हैं। माननीयों ने 70 फीसदी विधायक निधि सीसी रोड के निर्माण में खर्च की है। जबकि 30 फीसदी धनराशि स्ट्रीट लाइटें व पेयजल समेत अन्य विकास कार्यों के लिए स्वीकृत की गई है।
पिछले साल कोरोना के कारण विधायक निधि जारी नहीं की गई थी। इस कारण माननीय अपनी निधि क्षेत्र के विकास पर खर्च नहीं कर पाए थे। शासन द्वारा जून और अक्तूबर में विधायकों के खाते में तीन-तीन करोड़ निधि जारी कर दी। ऐसे में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विधायकों ने क्षेत्रों में जनता की मांग के अनुरूप कार्य कराने शुरू कर दिये। विकास कार्य कराने के लिए निधि सिर्फ तीन करोड़ है और काम कराने की सूची बहुत लंबी है। पैसे की कमी के कारण कहीं काम न रुक जाएं, इसलिए एस्टीमेट के आधार पर ही काम कराने का निर्णय लिया गया है।
सड़कों के लिए 2.1 करोड़ के प्रस्ताव
नगर विधायक रितेश गुप्ता ने शहर में टूटी सड़कों को दुरुस्त करने और गढ्ढामुक्त करने को 70 फीसदी धनराशि का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को सौंपे हैं। 20 फीसदी स्वच्छ पेयजल व्यवस्था और 10 फीसदी धनराशि अन्य काम पर खर्च करेंगे।
जगमग होंगे रोड और बाजार
कांठ विधायक राजेश कुमार चुन्नु ने 1.5 करोड़ रुपये से सीसी रोड और 1.5 करोड़ रुपये से सड़कें और बाजार चौराहों पर स्ट्रीट लाइटों से रोशन करने के लिए प्रस्ताव दिया है।
स्वास्थ्य सेवाओं पर दो फीसदी खर्च
कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान ने को सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए तीन करोड़ के प्रस्ताव विभाग को सौंपे हैं। इसमें 70 फीसदी सीसी व टाइल्स रोड और 28 फीसदी हाईमास्ट और 2 फीसदी धनराशि स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च के प्रस्ताव बनाए हैं।
देंगे बेहतर सड़कों की सौगात
ठाकुद्वारा के विधायक नवाब जान ने जनता को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक निधि का पूरा तीन करोड़ रुपया सीसी व टाइल्स रोड पर खर्च करने के प्रस्ताव दिये हैं।
20 फीसदी पथ प्रकाश पर खर्च
बिलारी के विधायक मोहम्मद फहीम ने 60 फीसदी पैसा सीसी रोड पर और 20 फीसदी धनराशि हाईमास्क और 20 फीसदी पैसा पेयजल समेत अन्य सुविधा के लिए खर्च करने का प्रस्ताव दिया है।
देहात क्षेत्र में सड़कों की सौगात
मुरादाबाद देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने 1.5 करोड़ से सीसी रोड और 1.5 करोड़ रुपये से सड़कें और बाजार, स्ट्रीट लाइटों का प्रस्ताव दिया है।
डीआरडीए के परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र ने कहा कि विधायक निधि से मिली धनराशि पर जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव शत-प्रतिशत प्राप्त हो गए है, कार्यदायी संस्था से एस्टीमेट मिलते ही धनराशि स्वीकृत कर दी जाएगी।
