बरेली: व्यापारिक सम्मेलन के लिए बरेली में समर्थन जुटाने पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। 8 जनवरी को कानपुर में आयोजित होने वाले व्यापारी सम्मेलन के लिए व्यापारियों का समर्थन जुटाने नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी दोपहर करीब 12:30 बजे बरेली पहुंचे। उन्होंने चोपला चौराहे के पास रोटरी भवन सभागार में प्रेस वार्ता की। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि वह व्यापारिक सम्मेलन …

बरेली, अमृत विचार। 8 जनवरी को कानपुर में आयोजित होने वाले व्यापारी सम्मेलन के लिए व्यापारियों का समर्थन जुटाने नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी दोपहर करीब 12:30 बजे बरेली पहुंचे। उन्होंने चोपला चौराहे के पास रोटरी भवन सभागार में प्रेस वार्ता की।

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि वह व्यापारिक सम्मेलन के लिए बरेली में समर्थन जुटाने आए हैं। रेवड़ी लगाने, सोना चांदी, इंडस्ट्री व्यवसाय से जुड़े लोगों से बातचीत करेंगे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मायावती पर भी निशाना साधा। नंदी ने कहा प्रदेश में व्यापारी हर तरफ से सुरक्षित महसूस कर रहा है।

पूर्व की सरकारों में माफिया, गुंडों, अपराधियों का बोलबाला होने से व्यापारी हर तरफ परेशान रहता था। दंगे होते थे, दंगों में व्यापारियों की दुकानें लूटी जाती थी, कर्फ्यू लगने से दुकानें बंद रहती थी, पिछले 5 साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। अपराधी अपराध करना छोड़ गए, माफिया गुंडे सब जेल में है, अब व्यापारी काफी सुरक्षित महसूस करते हुए व्यापार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़: कोरिया में बस और ऑटो रिक्शे के बीच टक्कर, रिक्शा चालक समेत चार लोगों की मौत

संबंधित समाचार