मिर्जापुर: जंगल उजाड़ने वालों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार, जानें पूरा मामला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मिर्जापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के दर्जन भर गांव से सटे जंगल में पेड़-पौधों को काटकर भूमाफिया जमीन पर खेतीबाड़ी कर जंगल की तरफ बढ़ रहे हैं। लगातार दोहन होने से जमीन पर पेड़ पौधे  सिमटते जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में विभाग की ओर से की गयी कार्रवाई माफियाओं के लिए नाकाफी साबित हुई है। …

मिर्जापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के दर्जन भर गांव से सटे जंगल में पेड़-पौधों को काटकर भूमाफिया जमीन पर खेतीबाड़ी कर जंगल की तरफ बढ़ रहे हैं। लगातार दोहन होने से जमीन पर पेड़ पौधे  सिमटते जा रहे हैं।

इस सम्बन्ध में विभाग की ओर से की गयी कार्रवाई माफियाओं के लिए नाकाफी साबित हुई है। समय रहते जंगल माफियाओं पर नकेल नहीं कसा गया तो विभाग के लिए चुनौती सावित होगी। फिलहाल रेंजर की टीम द्वारा की गई छापेमारी से क्रेशर प्लांट संचालकों में हड़कम मचा हुआ है।

चौदह हजार हेक्टेयर में फैले मड़िहान रेंज के सोनरई, सिकटही, ददरी, डाढ़ीराम, लौरिया, राजापुर, ढेकवाह, शेरुआ, सोनौहा, गजरिया, गढ़वा, सिंघवान, रैकरा, बेलाही, सपही आदि स्थानों पर जंगल की जमीन पर खेती हो रही है। भूमाफियाओं द्वारा जमीन कब्जाने का शिलशिला नही रुक रहा। जंगल की सुरक्षा में लगा महकमा माफियाओं को भगाने की जहमत मोल नही लेना चाहता। हला कि जंगल की जमीन अनाधिकार कब्जा करवाने के आरोप में दो वर्ष पूर्व अमोई गांव निवासी एक पूर्व प्रधान के खिलाफ मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

वन विभाग की जमीन पर भूस्वामी बनने का सपना देख रहे कुछ लोग जंगलो में बसने की जुगाड़ बना रहे हैं। जंगलों की सफाई में बेसकीमती कत्था, सागौन, चंदन, चिरौंजी जैसे पेड़ अब दिखाई नही पड़ते। हरियाली के साथ जड़ी बूटी भी बिलुप्त हो रही है। इस संबंध में क्षेत्रीय वनधिकारी सीबी द्विवेदी ने बताया कि अभी तो नए हैं।ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

हरदोई: रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में सुनीता ने मारी बाजी, जिपं. अध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला

मध्यान्ह भोजन योजना रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता में एक से बढ़ कर एक लजीज पकवान बनाए गए। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए रसोइयों को और बेहतर काम करने की सीख दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने बाजी मारने वाली रसोइयों को पुरस्कृत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। रविवार को जीआईसी में हुई इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती रहीं।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-हरदोई: रसोइया पाक कला प्रतियोगिता में सुनीता ने मारी बाजी, जिपं. अध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला

संबंधित समाचार