रुद्रपुर: एसओजी की चंगुल में फंसा सट्टा किंग, एक फरार
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एसओजी टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान सट्टा किंग को गिरफतार कर उसके पास से करीब बीस हजार रुपए व अन्य सामान बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान सटोरिये का एक साथी टीम को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए सट्टेबाज से पूछताछ शुरू …
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एसओजी टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान सट्टा किंग को गिरफतार कर उसके पास से करीब बीस हजार रुपए व अन्य सामान बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान सटोरिये का एक साथी टीम को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए सट्टेबाज से पूछताछ शुरू कर दी है।
एसएसपी के निर्देश पर एसओजी ने जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम ने संजय नगर खेड़ा में औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान कालोनी में खाईबाड़ी कर रहे मोहन हालदार को दबोच लिया। टीम ने उसके पास से सट्टा डायरी, पेन, रजिस्टर समेत और 19890 रुपये बरामद किए।
एसओजी प्रभारी के अनुसार उसका साथी मोहम्मद अली निवासी चांद मस्जिद के पास खेड़ा मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सटोरिये ने बताया कि वह चांद मस्जिद के पास खेड़ा निवासी दो लोगों के लिए यह काम करता था। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई और नाम भी सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान टीम में धर्मवीर सिंह, प्रमोद कुमार, गणेश पांडे, विनोद कन्याल थे।
