लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का जल्द शुरू होगा काम, महज 40 मिनट में पूरा होगा सफर…
लखनऊ। लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाले नेशनल एक्सप्रेस-6 को गति देने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बजट जारी कर दिया है। शहीद पथ से बनी तक बनने वाले करीब-करीब 18 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड पर 1935.64 करोड़ रुपये और बनी से कानपुर तक बनने वाली ग्रीन फील्ड पर …
लखनऊ। लखनऊ से कानपुर के बीच बनने वाले नेशनल एक्सप्रेस-6 को गति देने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बजट जारी कर दिया है। शहीद पथ से बनी तक बनने वाले करीब-करीब 18 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड पर 1935.64 करोड़ रुपये और बनी से कानपुर तक बनने वाली ग्रीन फील्ड पर 2334.39 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
कुल 63 किलोमीटर बनने वाले इस नेशनल एक्सप्रेस-6 पर 4270 करोड़ रुपये से अधिक लागत आएगी, वहीं लखनऊ से कानपुर का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा हो सकेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी द्वारा मिली दी गयी जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ से कानपुर के बीच एक्सप्रेसवे का काम शुरू कर दिया जाएगा। कानपुर एक्सप्रेसवे के टेंडर को लेकर चल रही प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
लखनऊ से कानपुर जाने वाले लोग शहीद पथ के जरिये सीधे एलिवेटेड रोड पर सवार होंगे और बनी के आगे उतरेंगे। इससे कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर आने-जाने वाले लोगों को बनी-बंथरा-सरोजिनी नगर और आसपास लगने वाले जाम से पूरी तरह निजात मिल सकेगी। बनी के आगे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कानपुर तक नया रोड बनाएगा। इसके लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
अब इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे यात्री, देखें ट्रेनों के नाम…
रोज ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए राहत की खबर आई है। 1 जनवरी से आरक्षित ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्री सफर कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 1 जनवरी से 8 जोड़ी ट्रेन के 44 जनरल कोच को बहाल करते हुए अनारक्षित कोच में बदल दिया है। इस वजह से यात्री अब 8 जोड़ी ट्रेन में जनरल टिकट लेकर भी सफर कर सकेंगे।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- अब इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे यात्री, देखें ट्रेनों के नाम…
