बरेली: स्मार्ट सिटी की चमक बढ़ाने को दो और पेड़ों पर चलेगी आरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई वन संरक्षण और पेड़ बचाने की बात कह रहा है लेकिन हकीकत कुछ और है। जिले में लगातार हरियाली पर आरी चलाई जा रही है लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। स्मार्ट सिटी के तहत जिला अस्पताल में फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। …

बरेली, अमृत विचार। शासन से लेकर प्रशासन तक हर कोई वन संरक्षण और पेड़ बचाने की बात कह रहा है लेकिन हकीकत कुछ और है। जिले में लगातार हरियाली पर आरी चलाई जा रही है लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। स्मार्ट सिटी के तहत जिला अस्पताल में फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। निर्माण में अवरोध पैदा करने वाले पेड़ों को पूर्व में ही चिह्नित किया गया था। इन पेड़ों के कटान की वन विभाग से अनुमति मांगी गई थी जो जिला अस्पताल प्रबंधन को मिल गई।

करीब दो माह पहले स्मार्ट सिटी के तहत जिला अस्पताल में एक फुट ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था। कार्यदायी संस्था की टीम ने परिसर का मुआयना कर प्रबंधन को बताया कि फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा जिला अस्पताल में बने पार्क में आएगा लेकिन इसके निर्माण में दो पेड़ बीच में अवरुद्ध उत्पन्न कर रहे हैं।

इसलिए इन्हें काटने की अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही विभाग की ओर से वन विभाग ने पेड़ों का काटने की अनुमति के लिए पत्र भेजा गया था। हालांकि, पहले इन पेड़ों को ट्रांसलोकेट करने का विचार किया जा रहा था। इस संबंध में जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से वन विभाग को पेड़ों को काटने की अनुमति मांगी गई थी, जो कि वन विभाग ने प्रदान कर दी है।

संबंधित समाचार