कानपुर: जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने वाले अधिकारी होंगे दंडित: जिलाधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 एवं वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में विकास भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव की सफलता बहुत कुछ वैक्सीनेशन पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि जिले का जितना वैक्सीनेशन होगा, चुनाव उतना ही सफल होगा। देर से पहुंचे अधिकारियों का …

कानपुर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 एवं वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में विकास भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव की सफलता बहुत कुछ वैक्सीनेशन पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि जिले का जितना वैक्सीनेशन होगा, चुनाव उतना ही सफल होगा।

देर से पहुंचे अधिकारियों का वेतन रोकने का डीएम ने दिया आदेश

उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि हम प्रथम डोज में जहां शुरूआत में टॉप टेन में थे, वहीं अब 25वें स्थान पर पहुंच गये हैं। यह स्थितियां किसी भी स्थिति में संतोषजनक नही कही जा सकती हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ ब्लाकों में टीकाकरण के सम्बन्ध में अच्छी प्रगति दिखायी दी है, जिसमें अकबरपुर व रसूलबाद प्रमुख है। यहां वैक्सीनेशन करीब 97 प्रतिशत तक हुआ है। इस महत्वपूर्ण बैठक में जो भी अधिकारी देर से पहुंचे जिलाधिकारी ने उनके वेतन रोकने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी अधिकारी अपने कामों के प्रति लापरवाही दर्शा रहे है उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

वैक्सीनेशन के लक्ष्य को जल्द पूरा करें अधिकारी

उन्होंने कहा कि नामांकन से पहले हमारे पास 12 दिन का समय बाकी है, इसमें जनपद में वैक्सीनेशन के कामों को हर अधिकारी अपने-अपने लक्ष्य को अवश्य पूरा कर ले। पूरे जनपद में सवा चार लाख लोगों का वैक्सीनेशन होना बाकी है। इन 12 दिनों में अवश्य पूरा कर लिया जाये। अधिकारी अपने अहंकार को त्यागकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें। उन्होंने कहा कि जिस ब्लाक व तहसील में टीकाकारण का कार्य पूरा नही हो पायेगा, वहां की पूरी टीम को दण्डित किया जायेगा।

काम में लापरवाही बरत रहे अधिकारियों की सूची बनाएं एसडीएम

इसके साथ ही इनके ऊपर डिजास्टर मैनेजमेन्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि एसडीएम उन लोगों की सूची बना लें, जो अपने कामो के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, सीएमओ डॉ. एके सिंह, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बरेली: ‘सरकार ने जनता के लिए किया काम, बीजेपी के पक्ष में आएंगे परिणाम’

संबंधित समाचार