लखनऊ: कोरोना का खौफ, पीजीआई में कल से आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) की ओपीडी में मरीजों को दिखाने के लिए अब फिर से कोरोना जांच की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। इसके बगैर एसजीपीजीआइ की ओपीडी में अब कोई भी मरीज डाक्टरी परामर्श नहीं पा सकेगा। नई व्यवस्था कल यानी 13 जनवरी से लागू हो जाएगी। इसके बाद किसी …

लखनऊ। लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) की ओपीडी में मरीजों को दिखाने के लिए अब फिर से कोरोना जांच की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। इसके बगैर एसजीपीजीआइ की ओपीडी में अब कोई भी मरीज डाक्टरी परामर्श नहीं पा सकेगा।

नई व्यवस्था कल यानी 13 जनवरी से लागू हो जाएगी। इसके बाद किसी भी मरीज को कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना ओपीडी में नहीं देखा जाएगा। संस्थान प्रशासन की ओर से यह आदेश जारी कर दिया गया है। कई जगहों पर इसके नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

इसके साथ ही संस्थान में आने वाले नए मरीजों की संख्या भी सीमित की जाएगी। हर ओपीडी में सिर्फ 20 नए मरीज देखे जाएंगे और फालोअप मरीजों की संख्या 30 तय की गई है। एक मरीज के साथ केवल एक अटेंडेंट को ही अनुमति होगी। संस्थान प्रशासन ने भर्ती होने वाले मरीजों के लिए पहले ही कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता रखी थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोविड के मामले 

नए आदेश के अनुसार ओपीडी में दिखाने के लिए 72 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी। अभी तक ओपीडी में दिखाने के लिए कोरोना की दो वैक्सीन लगाने का प्रमाण पत्र मान्य था। इसके अलावा नए मरीजों को दिखाने के लिए आनलाइन पंजीकरण भी कराना होगा। इसके अतिरिक्त मरीजों के तीमारदार भी अंदर तभी प्रवेश कर पाएंगे, जब उनके पास आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होगी।

बता दें कि राजधानी लखनऊ के अतिरिक्त विभिन्न जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। विभिन्न संस्थान भी कोरोना को देखते हुए सख्ती के साथ कोरोना की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। और नए नियम लागू कर रहे हैं। महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली के बाद यूपी में भी कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: एक डॉक्टर समेत 30 को हुआ कोरोना, 95 हुए एक्टिव केस

संबंधित समाचार