बहराइच: जिला मजिस्ट्रेट ने नौ अपराधियों को किया जिला बदर, पांच को दिया ये निर्देश

बहराइच: जिला मजिस्ट्रेट ने नौ अपराधियों को किया जिला बदर, पांच को दिया ये निर्देश

बहराइच। जिला मजिस्ट्रेट ने नौ अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। साथ ही पांच लोगों को संबंधित थाना क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जनपद में आसन्न विधानसभा निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण वातावरण में कराने के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है। इसी के तहत जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश …

बहराइच। जिला मजिस्ट्रेट ने नौ अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। साथ ही पांच लोगों को संबंधित थाना क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। जनपद में आसन्न विधानसभा निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण वातावरण में कराने के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है। इसी के तहत जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा 9 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है।

इसके अलावा 05 व्यक्तियों को अपने सम्बन्धित थानें में प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को आगामी 06 माह तक उपस्थिति दर्ज कराये जाने के आदेश दिये गये हैं। मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना कोतवाली नानपारा के ग्राम बधौली निवासी ज़ाहिद, ज़ाकिर व साबिर पुत्रगण साबिर, थाना हरदी के ग्राम सिंगिया नसीरपुर निवसी मोबीन पुत्र रमज़ान व मजलूम हुसैन पुत्र हमीद, थाना दरगाह शरीफ के मो. मंसूरगंज निवासी ननके पुत्र खादिम, थाना फखरपुर के ग्राम खल्तापुर खालिदपुर निवासी कृपाल पुत्र नन्दलाल, ग्राम इन्दूर निवासी रामचन्दर उर्फ लूले यादव पुत्र जोगी यादव व पेशकार पुत्र बाबूराम यादव को 06 माह के जिला बदर किया गया है।

इसके अलावा थाना रूपईडीहा अन्तर्गत ग्राम गुलमागांव बसन्तपुर ऊदल निवासी धर्मवीर पुत्र रमाशंकर वर्मा व ग्राम अधीनगांव बसन्तपुर ऊदल निवासी सुभान अली उर्फ तिवारी पुत्र फत्ते अली, थाना रिसिया के कटिलिया भूप सिंह निवासी बब्बन पुत्र मोल्हे व थाना मोतीपुर के ग्राम मटेहीकलां नि. बाबू उर्फ सगीर व इद्रीश पुत्रगण बशीर को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने से सम्बन्धित थाने में आगामी छः माह तक प्रत्येक माह की 15 व 30 तारीख को माह में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अवध यूनिवर्सिटी का त्रिनिदाद व टोबैगो विश्वविद्यालय से होगा अनुबंध