लखनऊ: सोशल इंजीनियरिंग के जरिए एकेटीयू करेगा सामाजिक उत्थान, ये है प्लान…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने शनिवार को ऐलान किया कि सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के काम में लगे लोगों की मुहिम में उनका विश्वविद्यालय शामिल होकर सामाजिक उत्त्थान को गति देने का काम करेगा। वह विश्वविद्यालय को सामाजिक सरोकारों से जोडऩे के लिए सामाजिक कार्यों से …

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने शनिवार को ऐलान किया कि सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के काम में लगे लोगों की मुहिम में उनका विश्वविद्यालय शामिल होकर सामाजिक उत्त्थान को गति देने का काम करेगा।

वह विश्वविद्यालय को सामाजिक सरोकारों से जोडऩे के लिए सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों के साथ आयोजित बैठक में अपने विचार रख रहे थे। इस मौके पर कुलपति प्रो. मिश्रा ने कहा कि विवि को शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों का भी निर्वाह करना चाहिए, क्योंकि शिक्षण संस्थाएं समाज को दिशा दिखाने का कार्य करती हैं।

एकेटीयू के पोर्टल से जोड़ी जाएंगी कई कंपनियां…

ऐसे में विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों से जोडऩे की पहल को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में पधारे सभी लोग किसी न किसी क्षेत्र में सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के लिए सहयोग कर रहे हैं। एकेटीयू उनकी मुहिम में शामिल होकर सामाजिक उत्थान को गति देने के लिए कार्य करेगा। इसके साथ ही एकेटीयू के पोर्टल से कई कंपनियों को भी जोड़ने की तैयारी है, जिससे छात्रों को आसानी से पता चल सकेगा कि किस कंपनी में पदों की संख्या खाली है।

जल्द विवि बनाएगा कार्ययोजना

कुलपति प्रो. पीके मिश्रा ने कहा कि विवि रूरल इनोवेशन, एग्रो-इनोवेशन और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता विकास के लिए सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से कार्य करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्ययोजना बना कर विवि के विद्यार्थियों की मदद से सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के कार्य को प्रतिबद्धता से किया जाएगा।

प्रथम चरण में आज की बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों को चिन्हित कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। यह भी प्रयास किया जाएगा कि विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के मध्य बेहतर संवाद स्थापित किया जाय। बैठक का समन्वय विमल कुमार सिंह एवं अजय सुमन शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर आरईसी, अम्बेडकरनगर के निदेशक प्रो. संदीप तिवारी के अतिरिक्त कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पढ़ें: बरेली: सीसीटीवी फुटेज में दिखा युवक, जल्द उद्यमी हत्याकांड का होगा खुलासा

संबंधित समाचार