बहराइच: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कविता पाठ करके दिव्यांग मिथिलेश ने जीता डीएम का दिल…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को किसान डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में दिव्यांग जनों ने भाग लिया। इस मौके पर दिव्यांगों को मतदान को प्रेरित करने के लिए जिलाधिकारी ने विकास खंड बलहा के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा गाँव निवासी …

बहराइच। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार को किसान डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में दिव्यांग जनों ने भाग लिया। इस मौके पर दिव्यांगों को मतदान को प्रेरित करने के लिए जिलाधिकारी ने विकास खंड बलहा के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा गाँव निवासी राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित दिव्यांग मिथिलेश कुमार जायसवाल से शपथ दिलाई।

दिव्यांग मिथिलेश ने कविता पाठ करके जीत लिया दिल

दिव्यांग मिथिलेश ने मतदाता जागरूकता पर काव्य पाठ किया। कविता- आया है यह पर्व सुहाना, खुश है हर इंसान, करेंगे हम जमकर मतदान गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी सीडीओ कविता मीणा, नगर सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीएमओ एस के सिंह, पीडी अनिल सिंह ने मिथिलेश के कविता पाठ की सराहना की और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

जिलाधिकारी के कहने पर कार्यक्रम में शामिल हुए मिथिलेश

मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम के निर्देश पर उन्हें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता होने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने उन्हें सम्मानित करते हुए दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी, जिसे मैने सहर्ष स्वीकार कर लिया। डीएम द्वारा सम्मानित होने के बाद वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर विकास भवन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मिथिलेश ने दिव्यांग जनों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद : सट्टा माफिया तीन भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा

संबंधित समाचार