जन्मदिन विशेष : अभिनेता बनने से पहले ट्रक चलाते थे जैकी श्रॉफ, 13 साल की लड़की से राह चलते हुआ था इश्क
Happy Birthday Jackie Shroff : बॉलीवुड के ‘मस्त मलंग’ अभिनेता जैकी श्रॉफ आज यानि एक फरवरी को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1957 को महाराष्ट्र के लातूर जिले में जन्मे जैकी श्रॉफ भारत की नौ से अधिक भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। जैकी श्रॉफ को फिल्म इंडस्ट्री में यहां तक …
Happy Birthday Jackie Shroff : बॉलीवुड के ‘मस्त मलंग’ अभिनेता जैकी श्रॉफ आज यानि एक फरवरी को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1957 को महाराष्ट्र के लातूर जिले में जन्मे जैकी श्रॉफ भारत की नौ से अधिक भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। जैकी श्रॉफ को फिल्म इंडस्ट्री में यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक और दिलचस्प बातें…

अभिनेता बनने से पहले ट्रक चलाते थे जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ का पूरा नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है। उनके पिता का नाम काकूभाई श्रॉफ और मां का नाम रीता श्रॉफ है। जैकी श्रॉफ मुंबई में चॉल में रहते थे। जैकी श्रॉफ को उनके मोहल्ले के लोग ‘जग्गू दादा’ कहकर बुलाते थे। परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और पैसा कमाने के लिए ट्रक भी चलाया साथ ही कई फिल्ड में अपनी किस्मत को आजमाया।

जैकी श्रॉफ को ऐसे मिला था मॉडलिंग का ऑफर
जैकी श्रॉफ ने परिवार की स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और नौकरी की तलाश करने लगे। उन्हें खाना बनाने का बहुत शौक था, इसलिए वे नौकरी के लिए ताज होटल गए। लेकिन, उन्हें वहां नौकरी नहीं मिली। कई दिनों तक नौकरी की तलाश में भटकने के बाद एक दिन जैकी बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे, वहां खड़े एक शख्स ने उनकी हाइट देखकर पूछा, ‘क्या आप मॉडलिंग में दिलचस्पी लेंगे?’ और जवाब में जैकी ने कहा, ‘क्या आप पैसे देंगे? जग्गू दादा का जैकी श्रॉफ बनने का सफर यहीं से शुरू हुआ। कई दिनों की मेहनत के बाद उन्हें सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ में काम करने का मौका मिला। फिल्म सुपर डुपर हिट रही और जैकी रातों-रात सुपरस्टार बन गए।

ऐसा रहा था बचपन, फिल्म ‘हीरो’ से मिली पहचान
जैकी श्रॉफ का बचपन मुंबई के वालकेश्वर इलाके में तीन बत्ती की एक चॉल में बिता। वह वही पर अपने परिवार के साथ रहा करते थे। इससे पहले की जैकी श्रॉफ फ़िल्मों में आते उन्होंने कुछ विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में काम किया था। जैकी श्रॉफ ने 1982 में देव आनंद साहब की फिल्म ‘स्वामी दादा’ से फिल्मों में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘हीरो’ से मिली और वे इसी फिल्म को अपनी डेब्यू फिल्म मानते हैं। यही वह फिल्म थी, जिसने जैकी को रातों रात स्टार बना दिया। इस फिल्म के हिट होने के बाद भी उन्होंने चॉल में रहना नहीं छोड़ा, वे सालों तक यही रहते रहे। उनकी कुछ फिल्मों को उसी चॉल में शूट किया गया था।

13 साल की लड़की पर दिल हार बैठे थे जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि तब आयशा केवल 13 साल की थीं और सड़क किनारे अपने स्कूल बस का इंतजार कर रही थीं। टीनेज आयशा को देखते ही पहली नजर में ही जैकी उन्हें दिल दे बैठे थे। आयशा काफी अमीर घराने से हैं, लेकिन जैकी का साधारण परिवार से होना उनके बीच दीवार खड़ा नहीं कर पाया। आयशा ने जैकी से मुलाकात के बाद घर आकर अपनी मां से साफ-साफ कह दिया था, ‘आज मैं उस आदमी से मिली, जिससे मैं शादी करूंगी।’ 5 जून, साल 1987 में आयशा के बर्थडे पर जैकी ने उनसे शादी कर ली। उनके दो बच्चे टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ है।

ये हैं जैकी श्रॉफ की हिट फिल्में
बॉलीवुड करियर में जैकी श्रॉफ ने अब तक लगभग 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया हैं। जैकी श्रॉफ के करियर की हिट फिल्मों में ‘सौदागर’, ‘राम लखन’, ‘त्रिदेव’, ‘परिंदा’, ‘बॉर्डर’, ‘रंगीला’, ‘अग्निसाक्षी’, ‘खलनायक’, स्वामी दादा, जवाब हम देंगे, फर्ज, यादें, लज्जा, देवदास, ‘मैं तेरा दुश्मन’, ‘रंगीला’ और ‘शपथ’ सहित अन्य हैं।

