सीतापुर: बारिश के साथ गिरे ओले, कई फसलों को नुकसान तो कुछ को हुआ फायदा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

महमूदाबाद/सिधौली, सीतापुर। गुरुवार की सुबह तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फूल के साथ तैयार खड़ी सरसों की फसल तथा आलू की फसल को भारी नुकसान हुआ है। गेंहूं व गन्ना सहित अन्य फसलों को जहां बारिश के चलते फायदा हुआ है, वहीं ओलावृष्टि से आंशिक नुकसान भी …

महमूदाबाद/सिधौली, सीतापुर। गुरुवार की सुबह तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फूल के साथ तैयार खड़ी सरसों की फसल तथा आलू की फसल को भारी नुकसान हुआ है। गेंहूं व गन्ना सहित अन्य फसलों को जहां बारिश के चलते फायदा हुआ है, वहीं ओलावृष्टि से आंशिक नुकसान भी हुआ है। क्षेत्र के महमूदाबाद नगर क्षेत्र, बेहटी, सुंदौली, श्यामदासपुर, उनेरा, इमलिया, नूरपुर, सलादीपुर, सिरौली, सैर, डिकोली, फिरोजपुर, बेहमा सहित कई अन्य गांवों में गुरुवार की सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

देर रात से ही बिगड़े मौसम ने सुबह अपना विकराल रुख दिखाना शुरू कर दिया और तेज हवाएं चलने लगी थीं। तेज हवाओं के साथ पहले बारिश शुरू हुई फिर बाद में छोटे-छोटे ओले गिरने लगे। फूल पर तैयार सरसों की फसल को ओले गिरने से भारी नुकसान हुआ है। किसान सुरेश कुमार ने बताया कि उनकी पांच बीघा सरसों की खेत में फूल से लदी फसल खड़ी है। बारिश और ओलावृष्टि होने से फूल झड़ गया है, जिससे सरसों की पैदावार पर भारी असर पड़ेगा।

किसान सुनील कुमार ने बताया कि आलू व तम्बाकू की फसल को भी ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। किसान प्रदीप पांडेय ने बताया कि यदि अब और ओलावृष्टि हुई तो सरसों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। इसके अलावा सिधौली कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश व ओलों ने किसानों की चिंता बढा दी है। गुरुवार की सुबह हुई बारिश व ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वर्तमान में खेतों में गेहूं, सरसों और आलू की फसलें खड़ी हैं। हवा के साथ बारिश व ओला वृष्टि ने गेहूं और सरसों की फसल के साथ चना मसूर की फसलो को नुकसान पहुंचाया है।

ओलावृष्टि से तहसील क्षेत्र के सिधौली, कमलापुर, रामपुर कलां कुंवर गड्डी, भण्डिया जयराम पुर, बहरीमऊ, हमीरपुर, पतारा, मानपारा आदि गांव प्रभावित हुए है। हीरपुर गांव के किसान अजय शुक्ल ने बताया कि सरसों के फूल ओलों की मार से तहस नहस हो गए।जबकि आलू के पौधे जमीन पर बिछ गए। हवा के प्रकोप से केले के पौधों को भी नुकसान हुआ है। रामपुर कलां क्षेत्र के किसान ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि ओलों की वजह से किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ा है। अब अगर उनकी लागत का मूल्य निकल आए तो बड़ी बात होगी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में गरजीं बीजेपी नेता अपर्णा यादव, कहा- शेरनी हूं, सपाइयों से नहीं डरती

संबंधित समाचार