संभल : ट्रेन की चपेट में आने से ग्राम पंचायत अधिकारी की मौत
संभल/ सौंधन, अमृत विचार। ग्राम पंचायत अधिकारी की लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह स्वास्थ्य खराब होने के कारण कई दिन से छुट्टी पर चल रहे थे। बुधवार को मुरादाबाद जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। …
संभल/ सौंधन, अमृत विचार। ग्राम पंचायत अधिकारी की लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह स्वास्थ्य खराब होने के कारण कई दिन से छुट्टी पर चल रहे थे। बुधवार को मुरादाबाद जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। वह लखनऊ कैसे पहुंचे पुलिस इस बात की जांच कर रही है। लखनऊ पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव खिरनी के रहने वाले थे।
खिरनी मोहिउद्दीनपुर निवासी 28 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह की 2017 में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनाती हुई थी। वह वर्तमान में संभल जनपद के रजपुरा ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात थे। राजवीर सिंह कई दिनों से स्वास्थ्य खराब होने पर छुट्टी पर चल रहे थे। तबियत में सुधार नहीं होने के बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी बुधवार को अपने किसी काम से मुरादाबाद गए थे। मुरादाबाद जाने के बाद परिजनों ने राजवीर सिंह को फोन किया। उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आने लगा।
वह देर शाम तक भी घर नहीं लौटे। बाद में ग्राम पंचायत अधिकारी की लखनऊ पहुंचने और वहां चारबाग स्थित रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना मिली। रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने मृतक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं मृतक ग्राम पंचायत अधिकारी का चचेरा भाई लखनऊ में ही पुलिस में तैनात है। उसने फोटो देखा तो परिजनों को जानकारी दी।
जानकारी मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। लखनऊ पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन लखनऊ पहुंच गए और शव को घर लेकर आए तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। एक वर्ष पहले ही राजवीर सिंह की बदायूं जनपद के गांव जरीफनगर से विवाह हुआ था।
डेढ़ महीने से चल रहे थे छुट्टी पर
रजपुरा ब्लाक के एडीओ पंचायत फारुख अली ने बताया कि राजवीर सिंह मानसिक रूप से परेशान होने के कारण लगभग डेढ़ महीने से अवकाश पर चल रहे थे। तीन वर्ष पहले रजपुरा ब्लाक के किसी गांव में राशन की दुकान के प्रस्ताव को निष्पक्ष रूप से नहीं कराने पर वह सस्पेंड हो गए थे लेकिन कुछ ही महीनों बाद बहाल हो गए थे।
लखनऊ पुलिस में तैनात चचेरे भाई ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देखा
ग्राम पंचायत अधिकारी राजवीर सिंह का चचेरा भाई अरविंद सिंह लखनऊ में पुलिस में तैनात है। चाराबाग पुलिस ने मृतक राजवीर सिंह का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया। फोटो देखकर मौके पर पहुंच गया। अरविंद ने अपना तहेरा भाई मृत देखा तो उसके होश उड़ गए। अरविंद ने अपने परिजनों को राजवीर सिंह की मौत के बारे में जानकारी दी, तो परिजन आनन फानन लखनऊ पहुंच गए।
