मुरादाबाद : पूर्व सांसद सर्वेश कुमार सिंह ने लिया एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन पत्र
मुरादाबाद/अमृत विचार। विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव भी इस बार रोचक होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज कई बार के विधायक और 2014 में सांसद रहे कुंवर सर्वेश ने नामांकन पत्र लिया है। इससे विप चुनाव में राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया। इस चुनाव के लिए दो दिन में नौ प्रत्याशियों ने …
मुरादाबाद/अमृत विचार। विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव भी इस बार रोचक होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज कई बार के विधायक और 2014 में सांसद रहे कुंवर सर्वेश ने नामांकन पत्र लिया है। इससे विप चुनाव में राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया। इस चुनाव के लिए दो दिन में नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है।
कलेक्ट्रेट में चल रहे स्थानीय निकाय विधान परिषद के चुनाव प्रक्रिया में शनिवार को भाजपा नेता कुंवर सर्वेश कुमार निवासी ग्राम रतुपुरा तहसील ठाकुरद्वारा ने पर्चा लिया। उनके पर्चा लेने से राजनीतिक तापमान बढ़ा। क्योंकि विधानसभा चुनाव में टिकट मांग रहे कुंवर सर्वेश की जगह ठाकुरद्वारा से पार्टी ने अजय प्रताप सिंह को उतारा, जिससे पूर्व सांसद की नाराजगी को जोड़ा जाने लगा था। मगर अब एमएलसी चुनाव के लिए पर्चा लेने से उनके चुने जाने का रास्ता साफ होने का दावा किया जा रहा है। वह 2019 में दोबारा लोकसभा चुनाव भाजपा के सिंबल पर लड़े लेकिन हार गए थे।
उनके अलावा श्वेता चौधरी, रानी, नाजिम, सर्वेश कुमार ने निर्दलीय और तेजपाल सिंह ने बीडीसी एकता मंच से नामांकन पत्र लिया है। जबकि शुक्रवार को तीन ने प्रियंका रानी, परवेज अली, शंकर शर्मा ने नामांकन पत्र लिया था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चार व पांच जनवरी को मिलाकर कुल नौ नामांकन पत्र लिए गए हैं। इसमें भाजपा, सपा के नाम से भी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया है।
