Jagjit singh Birth Anniversary : वो 10 गजलें, जिनके जरिए आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं गजल सम्राट जगजीत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गजल सम्राट जगजीत सिंह की आज 81वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 8 फरवरी, 1941 को राजस्थान के गंगानगर में हुआ था। गुलजार, निदा फाजली, जावेद अख्तर सहित कितने ही शायरों के कलाम को अपनी आवाज देने वाले जगजीत सिंह ने फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाया। गजल गायिकी के साथ-साथ उनके प्यार के …

गजल सम्राट जगजीत सिंह की आज 81वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 8 फरवरी, 1941 को राजस्थान के गंगानगर में हुआ था। गुलजार, निदा फाजली, जावेद अख्तर सहित कितने ही शायरों के कलाम को अपनी आवाज देने वाले जगजीत सिंह ने फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाया। गजल गायिकी के साथ-साथ उनके प्यार के किस्से में भी कम नहीं रहे।

Gajal singer jagjit Singh gave up singing after death of his son | ..जब बेटे की मौत के गम में गजल सम्राट जगजीत सिंह ने छोड़ दी थी गायकी - दैनिक भास्कर हिंदी

लता मंगेशकर के साथ जगजीत सिंह ने किया कमबैक
आपको बता दें कि 1990 में जगजीत सिंह और चित्रा के बेटे विवेक सिंह का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। 20 साल के बेटे को खो देने से जगजीत सिंह एकदम टूट चुके थे और उन्होंने गायिकी छोड़ने का फैसला लिया। लेकिन लिजेंड्री लता मंगेशकर के साथ उन्होंने एक बार फिर कमबैक किया। लता मंगेशकर का हाल में ही 92 वर्ष की उम्र में निधन हुआ। संगीत जगत के दो महारथी लता मंगेशकर और जगजीत सिंह की जोड़ी काफी हिट साबित हुई थी। दोनों ने कई गीत व गजल साथ में गाई थी।

जगजीत सिंह औरलता मंगेशकर की शानदार गजलें

  • गम का खजाना तेरा भी है मेरा भी है
  • जब सामने तुम आ जाते हो
  • मिली हवाओं में उड़ने
  • दुआ बना के फिजा में मुझको
  • कहीं कहीं से हर चेहरा
  • अल्लाह जानता है
  • हर तरफ हर जगह
  • आंख से दूर न हो
  • दिल में अब दर्द-ए-मोहब्बत के
  • होठों से छू लो तुम

जब शादीशुदा चित्रा को दिल दे बैठे जगजीत सिंह
जगजीत सिंह का नाम जब भी लिया जाता है साथ में चित्रा सिंह का नाम भी आता है। दोनों जैसे एक-दूसरे के लिए ही बने थे। जगजीत का दिल पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था और वे गाने गाया करते थे। अपने इस शौक को उन्होंने अपना करियर बनाया और अपनी जिंदगी भी। जगजीत सिंह के जीवन में ट्विस्ट तब आया जब पहले से शादीशुदा चित्रा सिंह ने एंट्री मारी। चित्रा और जगजीत की मुलाकात सबसे पहले एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई थी। वहां पर जगजीत एक एडवरटाइजमेंट के लिए जिंगल्स गाने आए थे। मगर हद तो तब हो गई जब चित्रा ने जगजीत सिंह की आवाज सुनी और उनके साथ गाने से मना कर दिया। दरअसल जगजीत सिंह की आवाज भारी थी और चित्रा इस वजह से उनके साथ गाना नहीं चाहती थीं।

सोचिए जो जोड़ी आगे चलकर साथ में सुपरहिट साबित हुई वो पहले साथ में काम ही नहीं करना चाहती थी। साल 1968 में चित्रा ने अपने पहले पति देबो प्रसाद दत्ता से तलाक ले लिया और साल 1969 में जगजीत और चित्रा ने शादी कर ली। साल 1990 में एक कार एक्सिडेंट में उनके बेटे विवेक का निधन हो गया. इस खबर से दोनों टूट गए. चित्रा को तो ऐसा सदमा लगा कि उन्होंने हमेशा के लिए गाना छोड़ दिया।

संबंधित समाचार