अमरोहा : समर्थकों संग डीएम से मिले बसपा प्रत्याशी, लाठीचार्ज और तोड़फोड़ के मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा,अमृत विचार। चुनाव कार्यालय पर समर्थकों पर हुए लाठीचार्ज और तोड़फोड़ के मामले में बसपा प्रत्याशी जिलाध्यक्ष और समर्थकों संग डीएम से मिले। उन्होंने इस मामले में डीएम से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही लाठीचार्ज में चोटिल हुए लोगों का मेडिकल कराने की मांग की है। बुधवार को बसपा जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह, …

अमरोहा,अमृत विचार। चुनाव कार्यालय पर समर्थकों पर हुए लाठीचार्ज और तोड़फोड़ के मामले में बसपा प्रत्याशी जिलाध्यक्ष और समर्थकों संग डीएम से मिले। उन्होंने इस मामले में डीएम से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही लाठीचार्ज में चोटिल हुए लोगों का मेडिकल कराने की मांग की है।

बुधवार को बसपा जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह, अमरोहा विधानसभा से बसपा प्रत्याशी नवेद अयाज समर्थकों संग कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने मंगलवार की रात हुई घटना के संबंध में डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी से मुलाकात की। बताते चलें कि मंगलवार की देर रात बिना अनुमति के बसपा के चुनाव कार्यालय पर चल रही सभा के दौरान पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था। जिस पर बसपाइयों ने पुलिस कर्मियों से अभद्रता की थी। जवाब में पुलिस ने बसपाइयों पर लाठीचार्ज कर दिया और वहां तोड़फोड़ की।

बसपा प्रत्याशी ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कहा कि पुलिस की लाठीचार्ज में कई समर्थक चोटिल हो गए हैं। आरोप है कि उनके पास जो चुनाव कार्यालय की अनुमति है उसमें कहीं भी समय सीमा का उल्लेख नहीं है और न ही उस समय वह चुनाव कार्यालय पर मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा विधायक के इशारे पर उन्हें डराने व धमकाने की कोशिश की गई है। कहा कि चुनाव लड़ना और प्रशासन को सुरक्षा देना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। बसपा प्रत्याशी ने डीएम से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने साथ ही चोटिल लोगों का मेडिकल कराए जाने की मांग की है। इस दौरान मनोज टंडन, अशरफ अली, इमरान पाशा, इरफान आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार