बाराबंकी: सरकारी आवास में दरोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश यादव का शव उनके आवास के बरामदे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सब इंस्पेक्टर के शव को देख पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किन कारणों से वेद प्रकाश यादव …

बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश यादव का शव उनके आवास के बरामदे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सब इंस्पेक्टर के शव को देख पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किन कारणों से वेद प्रकाश यादव ने आत्महत्या की इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

फतेहपुर कोतवाली परिसर में उपनिरीक्षक आवास बने हुए है एक आवास पर सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश यादव, राम निरंजन व जय प्रकाश अलग-अलग कमरे में रहते थे। शनिवार की सुबह साढे पांच बजे जब एसआई राम निरंजन की आंख खुली तो वह कमरे से बाहर किसी काम के लिए निकलना चाह रहे थे। लेकिन उनका कमरा बाहर से बंद था जिस पर उन्होंने अपने साथी वेद प्रकाश को फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं उठा इस पर उन्होंने आफिस में दीवान को फोन मिलाकर बताया कि उनका दरवाजा किसी ने बाहर से बंदकर दिया है। जिस पर थाने के दीवान ने चौकीदार संजय को उनके आवास पर जाकर दरवाजा खोलने को कहा।

चौकीदार जब उपनिरीक्षक आवास पहुंचा तो उसका मेन दरवाजा भी अंदर से बंद था उसके बाद चौकीदार ने आवास की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया तो वहां का नजारा देखकर वह दंग रह गया। उसने आवास परिसर के बरामदे मे एसआई वेद प्रकाश का शव छत के कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी के फंदे मे लटका हुआ था यह देख चौकीदार ने कमरे मे बंद दूसरे एसआई का दरवाजा खोला और इस घटनाक्रम की जानकारी कोतवाल को दी।

अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। सूचना पर एडिश्नल एसपी पूणेन्द्र सिंह, सीओ योगेन्द्र कुमार ने मौके का जायजा लिया और मृतक एसआई के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक एसआई वेद प्रकाश यादव ग्राम पुलभुरपुर थाना कंधरा जिला आजमगढ़ के मूल निवासी थे, यह 2012 बेच के एसआई थे। उन्होंने सितम्बर माह मे फतेहपुर कोतवाली मे आमद करायी थी इससे पूर्व ये जिले की दिलावरपुर पुलिस चौकी, आवास विकास पुलिस चौकी के इंचार्ज होने के साथ-साथ शहर कोतवाली में भी तैनाती रही है। काफी सौम्य और खुश मिजाज रहने वाले वेद प्रकाश किस कारण से यह कदम उठाया इस पर लोग तरह-तरह की चर्चाऐं कर रहे है।

मृतक एसआई का परिवार लखनऊ मे रहता था। मृतक की बड़ी बेटी ओजस्वी 12वीं कक्षा व इससे छोटी अनुज्ञा कक्षा 5 व सबसे छोटा पुत्र अभिज्ञ कक्षा 3 में पढते है, वहीं इनकी पत्नी चन्द्रा यादव गृहणी है। अचानक पति की मौत की खबर सुनते ही बच्चों के साथ पहुंची बदहवाश मां पति से लिपट-लिपटकर रोने लगी। पत्नी का बस यही कहना था कि सब बर मुसीबत पड़ने पर आप सबका सहारा बनते थे और सबको समझाते रहते थे आपने ऐसा कदम क्यों उठा लिया। वह बार-बार पुलिसकर्मियों से कह रही थी कि इनको हॉस्पिटल ले चलो अभी इनका जिस्म गर्म है।

यह बच सकता है पास मे मौजूद खड़े महिला आरक्षी सभी बच्चों व उनकी पत्नी को दिलासा दे रही थी। अचानक हुई इस पुलिसकर्मी की मौत से पूरे स्टाफ की आंखों मे आंसू थे सभी उनके अच्छे आचरणों की चर्चा करने के साथ खुद को दिलासा देने का प्रयास कर रहे थे।

पढ़ेंः यूक्रेन में फंसे तमिलनाडु के छात्रों ने जल्द निकाले जाने की लगाई गुहार

संबंधित समाचार