झांसी: एसएसपी आवास के बाहर वृद्ध का शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, जानें मामला
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर सोमवार को एक वृद्ध का शव रखकर परिजनों ने रिपोर्ट न लिखे जाने पर नाराजगी दिखाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने सदर बाजार थाना पुलिस पर रिपोर्ट न लिखने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सदर बाजार क्षेत्र में मकान खाली …
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर सोमवार को एक वृद्ध का शव रखकर परिजनों ने रिपोर्ट न लिखे जाने पर नाराजगी दिखाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने सदर बाजार थाना पुलिस पर रिपोर्ट न लिखने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सदर बाजार क्षेत्र में मकान खाली कराने के लिए बुजुर्ग का एक्सीडेंट कराने के बाद मारपीट की गयी और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक का पुत्र और पुत्रवधु पुलिस विभाग में बताए जा रहे हैं।
लालता प्रसाद कम्पाउंड सदर बाजार निवासी महिला कांस्टेबल प्रमिला रायकवार ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसके ससुर 26 फरवरी को भट्टा गांव मकान पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि उनके सदर बाजार के मकान पर दबंगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी है।
इस पर ससुर सोहनलाल परिवार वालों के साथ वहां जाने को निकले। उन्हें अपने रास्ते से हटाने के लिए रास्ते मे दबंगों ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर रोकने का प्रयास किया।
इसके बावजूद जब वह मौके पर जा पहुंचे तो कब्जा करने वालों ने एक राय होकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिससे उसके ससुर और सास गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल ले जाया गया। वहां से उन्हें गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रिफर कर दिया गया। ग्वालियर में उनकी मौत हो गयी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि सदर बाजार पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। इससे नाराज परिजनों ने एसएसपी आवास के बाहर लाश रखकर हंगामा किया। सूचना पर सीओ सिटी डॉ. प्रदीप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, एलआईयू प्रभारी सहित कई थानों का फोर्स पहु्ंच गया।
काफी देर तक परिजनों को समझाने की कोशिश चलती रही। बताया गया कि मृतक का पुत्र रजत भी आगरा में पुलिस में तैनात है।
यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: युवराजदत्त महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
