अयोध्या: तीन बहनें 96 घंटे से लापता, पुलिस के हाथ खाली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी पूरा बाजार के ग्राम पंचायत मूडाडीहा के मजरे पूरे चेतन की एक ही परिवार की तीन बहनों के गायब होने के मामले 96 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। तीनों बहनें स्कूल जाते वक्त 22 फरवरी को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थीं। गायब छात्राओं …

अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी पूरा बाजार के ग्राम पंचायत मूडाडीहा के मजरे पूरे चेतन की एक ही परिवार की तीन बहनों के गायब होने के मामले 96 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। तीनों बहनें स्कूल जाते वक्त 22 फरवरी को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थीं।

गायब छात्राओं के पिता रामपाल निषाद ने बताया कि उनकी 3 बेटियां अंजू निषाद ,रंजू निषाद ,संगीता निषाद 26 फरवरी 22 को घर से परीक्षा देने की बात कहकर निकली थीं। तीनों क्षेत्र के कामता सिंह बालिका इंटर कॉलेज में रंजू निषाद 12वीं, संगीता 10वीं व अंजू कक्षा नौ की छात्रा है। रामपाल निषाद ने कहा कि शाम को जब छात्राएं घर नहीं लौटी तो पास पड़ोस में खोजबीन किया व रिश्तेदारों से भी पता किया।

इसके बाद पीड़ित पक्ष ने मजबूर होकर 27 फरवरी को पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर दी है। मामले में पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष महाराजगंज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस तलाश में जुटी है। कुछ मोबाइल नंबर सर्विलांस पर भी लगाया गया है। जल्द ही तीनों छात्राओं का पता लग जाएगा।

यह भी पढ़े-शाहिद कपूर ने बढ़ाई अपनी फीस, अपकमिंग फिल्म के लिए चार्ज किया कबीर सिंह से दोगुना पैसा

संबंधित समाचार