बांदा: अनियंत्रित ट्रक ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को मारी टक्कर, चबूतरा और प्रतिमा हुई क्षतिग्रस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा। जिले में देर रात अनियंत्रित ट्रक ने कोतवाली क्षेत्र में सिविल लाइन चौकी के ठीक सामने महाराणा प्रताप चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को टक्कर मार दी, जिससे चबूतरा और प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर से ट्रक चालक भी घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची …

बांदा। जिले में देर रात अनियंत्रित ट्रक ने कोतवाली क्षेत्र में सिविल लाइन चौकी के ठीक सामने महाराणा प्रताप चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को टक्कर मार दी, जिससे चबूतरा और प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर से ट्रक चालक भी घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी और शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश निषाद भी मौके पहुंचे। उन्होंने जल्द से जल्द मूर्ति स्थापना करने की मांग की।

पढ़ें- गौतम बुद्ध नगर: 5 साल में बदली गांव में शौचालय बनाने की नीति, RTI अधिकारी को जवाब देने में प्राधिकरण को लगे एक साल

 

संबंधित समाचार