बरेली: श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन पंडित देवेंद्र उपाध्याय ने प्रभु श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मित्रता के प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि सुदामा जब द्वारकाधीश श्री कृष्ण के पास जाते हैं, तब बालसखा के प्रेमवश वह द्वार पर दौड़े चले आते हैं। बालसखा के पैरों को …

बरेली,अमृत विचार। बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन पंडित देवेंद्र उपाध्याय ने प्रभु श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मित्रता के प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि सुदामा जब द्वारकाधीश श्री कृष्ण के पास जाते हैं, तब बालसखा के प्रेमवश वह द्वार पर दौड़े चले आते हैं।

बालसखा के पैरों को अपने हाथों से धोते हैं। कथा का रसपान करते हुए भक्त भावविभोर हो गए। मानाें कथा में भगवान की लीला का साक्षात्कार हो रहा हो।   कथा उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। कथा में मंदिर कमेटी के प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, केदारनाथ सूरी,विजय शंकर अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, अखिल भारती आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: डीएम ने स्कूली छात्राओं को पढ़ाई संस्कृत

संबंधित समाचार