आजमगढ़: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, 11 मार्च को होगी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। जिले के डीआईओएस वीके शर्मा ने बताया कि प्रवेश पत्र हेतु छात्र व छात्राओं की मिसिंग फोटो को अपलोड करने हेतु समीक्षा बैठक संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मण्डल की अध्यक्षता में शिबली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ में 11 मार्च को आयोजित की गई …

आजमगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। जिले के डीआईओएस वीके शर्मा ने बताया कि प्रवेश पत्र हेतु छात्र व छात्राओं की मिसिंग फोटो को अपलोड करने हेतु समीक्षा बैठक संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मण्डल की अध्यक्षता में शिबली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ में 11 मार्च को आयोजित की गई है।

जिसके लिए 11 मार्च को होगी महत्वपूर्ण बैठक में वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक की जायेगी। डीआईओएस ने बताया कि जिन विद्यालयों नें कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी हेतु UPMSP की साईट पर शिक्षकों का डाटा, छात्रों का दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं कई छात्र-छात्राओं का मिसिंग फोटों अद्यतन अपलोड नहीं किया है, उन विद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि अपने विद्यालय के शिक्षकों का डाटा, छात्रों का दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं कई छात्र-छात्राओं का मिसिंग फोटों UPMSP की साईट पर अपलोड कर किसी भी तरह की असुविधा से बचें।

जिस पर जिले के डीआईओएस वीके शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की कक्षा 10 एवं कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा के सन्दर्भ में आनलाइन पोर्टल पर कक्ष निरीक्षक/मूल्यांकन परीक्षा हेतु शिक्षकों का शत प्रतिशत सभी स्कूलों द्वारा डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस का कहना है कि विलंब होने या साईट बंद होने की स्थिति में विद्यालय के संचालक व प्रबंधक जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़े-Apple ने लॉन्च किया iPhone SE 2022, जानें इसकी भारतीय कीमत

संबंधित समाचार