बरेली: मतगणना अभिकर्ताओं को मिले रंगीन पहचान पत्र

बरेली: मतगणना अभिकर्ताओं को मिले रंगीन पहचान पत्र

बरेली,अमृत विचार। चुनाव आयोग ने इस बार मतगणना में अभिकर्ताओं को रंगीन पहचान पत्र देने का फैसला किया था। रंगीन पहचान पत्र का प्रयोग पहली बार हो रहा है। इससे विधानसभा बार तैनात अभिकर्ताओं की आसानी से पहचान रहेगी। वह इधर से उधर जाकर व्यवस्था खराब नहीं कर पाएंगे। सभी अभिकर्ताओं को रंगीन पहचान पत्र …

बरेली,अमृत विचार। चुनाव आयोग ने इस बार मतगणना में अभिकर्ताओं को रंगीन पहचान पत्र देने का फैसला किया था। रंगीन पहचान पत्र का प्रयोग पहली बार हो रहा है। इससे विधानसभा बार तैनात अभिकर्ताओं की आसानी से पहचान रहेगी। वह इधर से उधर जाकर व्यवस्था खराब नहीं कर पाएंगे। सभी अभिकर्ताओं को रंगीन पहचान पत्र का वितरण कर दिया गया है।

परसाखेड़ा में 10 मार्च यानि आज गुरुवार को मतगणना होगी। सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि इस बार मतगणना में लगे अभिकर्ताओं को रंगीन पहचान पत्र दिए गए हैं। इससे वह अपनी ही विधानसभा वाली टेबल पर रहेंगे। कार्मिकों की नियुक्ति व प्रशिक्षण के साथ ही डाक मतपत्र की गणना के लिए विधानसभा वार लगने वाली टेबल, टेंट, साफ-सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट से मिनी बाइपास तक बंद रहेगा यातायात