कन्नौज: भाजपा की जीत पर जगह-जगह बांटी गई मिठाई, कहीं उड़ा गुलाल तो कहीं हुई आतिशबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के साथ ही अर्चना पांडेय के पुन: विधायक बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मिठाई वितरित कर जमकर आतिशबाजी छुड़ाई और अबीर-गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न भी मनाया। गुरुवार को जैसे-जैैसे चुनाव के परिणाम आते रहे, वैसे-वैसे भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता …

कन्नौज। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के साथ ही अर्चना पांडेय के पुन: विधायक बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मिठाई वितरित कर जमकर आतिशबाजी छुड़ाई और अबीर-गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न भी मनाया।

गुरुवार को जैसे-जैैसे चुनाव के परिणाम आते रहे, वैसे-वैसे भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता चला गया। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं उनकी खुशी उस समय दोगुनी हो गई, जब कन्नौज की तीनों सीटों पर भाजपा की शानदार जीत हुई। छिबरामऊ के दूसरी बार अर्चना पांडेय की जीत होने पर कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर नृत्य किया।

वहीं खुशी में जमकर आतिशबाजी भी छुड़ाई। यह नजारा शहर में कई जगह देखने को मिला। गल्ला आलू व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनुज गुप्ता जौनी ने विधायक अर्चना पांडेय की जीत पर निगम मंडी में लोगों को मिठाई वितरित कर खुशी का इजहार किया। कोलियान गली के पास भाजपा नेता रामानंद वर्मा ने अपने प्रतिष्ठान पर मिठाई वितरित की। इस दौरान अमित भारती, हिमांशू वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.प्रत्यूष द्विवेदी ने अपने प्रतिष्ठान के सामने लोगों को मिठाई वितरित की। इस दौरान डॉ.अनुपम दुबे, डॉ.शिवम अग्निहोत्री, डॉ.महेश, राजू नागर, हिमांशू, भोले दीक्षित, रिंकू दीक्षित, रजनीश दुबे, मयंक दुबे, हिमांक दुबे, आकाश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: मार्ग परिवर्तन से हलकान रहे राहगीर, छात्र-छात्राओं को भी उठानी पड़े परेशानी

संबंधित समाचार