मुरादाबाद : 29 मार्च से एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलने लगेगा सामान्य टिकट, कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने बंद कर दिया था संचालन
मुरादाबाद/अमृत विचार। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार बेहतर प्रयास कर रहा है। इसी के मद्देनजर कोरोना महामारी के समय से एक्सप्रेस ट्रेनों में बंद पड़ी सामान्य टिकट की सुविधा भी रेलवे 29 मार्च से शुरु करने जा रहा है। दो साल पहले आई कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने ट्रेनों का संचालन …
मुरादाबाद/अमृत विचार। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार बेहतर प्रयास कर रहा है। इसी के मद्देनजर कोरोना महामारी के समय से एक्सप्रेस ट्रेनों में बंद पड़ी सामान्य टिकट की सुविधा भी रेलवे 29 मार्च से शुरु करने जा रहा है। दो साल पहले आई कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। बाद में ट्रेनों का संचालन तो शुरू हुआ, लेकिन ट्रेनों में आरक्षित टिकट के साथ ही सफर करने की अनुमति थी। अब धीरे-धीरे रेलवे ने ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा शुरू कर दी है। होली पर्व के लिए चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनों में भी सामान्य कोच लगाए गए हैं।
अब रेलवे 29 मार्च से मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा शुरू करने जा रहा है। एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेलवे द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य टिकटों की बिक्री शुरू कराई जा रही है। जिससे यात्रियों को त्योहारों के दौरान सफर करने में कोई दिक्कत न हो।

मंडल में एनएमजी रेल कोचों की मरम्मत शुरू
मुरादाबाद रेल मंडल में एनएमजी कोचों का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। एनएमजी कोचों की मरम्मत का कार्य मंडल के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। रेलवे विभाग में चार पहिया वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए एनएमजी कोचों का इस्तेमाल किया जाता है। मुरादाबाद रेल मंडल के ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर चार पहिया वाहनों की लोडिंग की जाती है। चार पहिया वाहनों की लोडिंग करने वाले एनएमजी कोचों समय-समय पर मरम्मत की जाती है, लेकिन पहले एनएमजी कोचों की मरम्मत का कार्य मुरादाबाद मंडल में नहीं होता था। अब एनएमजी कोचों की मरम्मत का कार्य मंडल के हरिद्वार स्टेशन पर कैरिज व वैगन विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। डीआरएम अजय नंदन ने बताया कि अब एनएमजी कोचों की मरम्मत के लिए अन्य मंडलों में भेजना नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सालभर में 1.6 लाख लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, आठ करोड़ भरा जुर्माना
