बहराइच: बिना लाभांश के ग्रामीणों को खाद्यान्न बांट रहे कोटेदार, अधिकारियों के सुस्त रवैये से बढ़ी दिक्कत
बहराइच। जिले में ग्रामीणों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे कोटेदारों को ही छह माह से लाभांश नहीं मिल रहा है। खाद्य और रसद आयुक्त के निर्देश के बाद भी अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं। इसको लेकर जिले के कोटेदारों में नाराजगी है। लाभांश में भाड़ा और बचत की धनराशि शामिल है। बहराइच जिले में …
बहराइच। जिले में ग्रामीणों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे कोटेदारों को ही छह माह से लाभांश नहीं मिल रहा है। खाद्य और रसद आयुक्त के निर्देश के बाद भी अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं। इसको लेकर जिले के कोटेदारों में नाराजगी है। लाभांश में भाड़ा और बचत की धनराशि शामिल है।
बहराइच जिले में कुल 1312 कोटेदार हैं। इन कोटेदारों पर कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित करने की जिम्मेदारी है। इस समय सरकार के निर्देश पर माह में दो बार खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। लेकिन कोटेदारों को सरकार द्वारा मिलने वाला लाभांश ही नहीं दिया जा रहा है।
अखिल भारतीय कोटेदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि अगस्त माह में सभी कोटेदारों को जिला प्रशासन की ओर से लाभांश दिया गया था। जबकि सितंबर, अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर और वर्ष 2022 के मार्च माह तक का लाभांश अभी तक किसी कोटेदार को नहीं दिया गया है। जबकि बीते तीन माह से कोटेदारों को अपने भाड़े से गोदाम से अनाज उठाकर एक माह में दो बार खाद्यान्न वितरित करना पड़ रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व खाद्य और रसद विभाग के आयुक्त को पत्र भेजकर लाभांश दिलाए जाने की मांग की गई थी। जिस पर आयुक्त ने लाभांश देने के निर्देश दिए थे। लेकिन जिलाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं। ऐसे में जिले के कोटेदार काफी परेशान हैं। सभी का कहना है कि समय से लाभांश न मिलने के चलते सभी की होली फीकी रहेगी। कोटेदार पंकज श्रीवास्तव, अर्जुन चौरसिया, राजेश कुमार, आरपी निगम समेत अन्य ने लाभांश दिलाए जाने की मांग की है।
क्या होता है लाभांश
कोटेदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने बताया कि गोदाम से गांव तक खाद्यान्न ले जाने के लिए 18 रुपए प्रति क्विंटल भाड़ा और 40 रुपए प्रति क्विंटल सरकार की ओर से कमीशन दिया जाता है। इसी राशि को सरकार द्वारा लाभांश की संज्ञा दी गई है।
आप से ज्यादा हमको है फिक्र
छह माह से जिले के कोटेदारों को लाभांश न मिलने के मामले में जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आप से ज्यादा हमें फिक्र है। कोटेदारों का बिल बनाकर भेजा गया है। जल्द ही सभी को लाभांश मिल जायेगा।
यह भी पढ़ें: इंदौर में निर्वस्त्र अवस्था में एक व्यक्ति की पुलिस ने की लात-घूंसों से पीटाई
