लखनऊ: KGMU के डॉक्टरों को मिली बड़ी सफलता, सर्जरी करके मरीज के कटे हाथ को फिर से जोड़ा

लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू स्थित प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने एक शख्स के कटे हुए हाथ को जोड़ कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी के जरिये हाथ से जब कलाई को जोड़ा, उसके बाद कलाई की धमनियों में रक्त संचार होने लगा। डॉक्टरों के …
लखनऊ। राजधानी के केजीएमयू स्थित प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने एक शख्स के कटे हुए हाथ को जोड़ कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी के जरिये हाथ से जब कलाई को जोड़ा, उसके बाद कलाई की धमनियों में रक्त संचार होने लगा। डॉक्टरों के मुताबिक यह इस बात का उदाहरण है कि सर्जरी सफल हुई है।
दरअसल, राजधानी के कैसरबाग निवासी 58 वर्षीय फुरकान बीते 2 मार्च को काम कर रहे थे, इसी दौरान वेल्डिंग कंप्रेसर के फटने से उनकी कलाई हाथ से पूरी तरह से अलग हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने कटे हुए हिस्से को कपड़े में लपेटकर ठंडे कंटेनर में रखा और मरीज को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे।
शुरुआती जांच करने के बाद मरीज को ट्रामा सेंटर से केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग भेज दिया गया, जहां पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बृजेश मिश्रा व उनकी टीम ने मरीज के परिजनों द्वारा लाए गए हाथ के हिस्से की जांच की। तत्काल टीम ने सर्जरी कर हाथ बचाने का फैसला किया। करीब 6 घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद मरीज के हाथ के कटे हुए हिस्से को जोड़ दिया गया। डॉक्टर बृजेश मिश्रा के मुताबिक मरीज की हालत ठीक है और उसे छुट्टी दे दी गई।
सर्जरी करने वाली टीम में यह डॉक्टर रहे मौजूद
डॉ. बृजेश मिश्रा, डॉ. रवि कुमार, डॉ. किरण, डॉ. नीलम, डॉ. सौरभ, डॉ. प्राची, डॉ. हर्ष, डॉ. मनीष कुमार सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: संभल: हादसे बाइक सवार की मौत, साथी घायल