मुरादाबाद : होली के उमंग के बाद परीक्षा में दिखाना होगा दम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। होली के उमंग के बाद छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षाओं में दम दिखाना होगा। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के 1408 स्कूलों में पंजीकृत 1.86 लाख छात्र इस बार सीधे वार्षिक परीक्षा में बैठेंगे। 22-27 मार्च को बेसिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक वार्षिक परीक्षा कराई जाएगी। जिले में शासन …

मुरादाबाद, अमृत विचार। होली के उमंग के बाद छात्र छात्राओं को वार्षिक परीक्षाओं में दम दिखाना होगा। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के 1408 स्कूलों में पंजीकृत 1.86 लाख छात्र इस बार सीधे वार्षिक परीक्षा में बैठेंगे। 22-27 मार्च को बेसिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक वार्षिक परीक्षा कराई जाएगी।

जिले में शासन के निर्देश पर 22-27 मार्च तक कक्षा एक से पांच और कक्षा छह से आठ तक की वार्षिक गृह परीक्षा होगी। जिले में 1408 राजकीय प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 1.86 लाख छात्र इन परीक्षाओं में बैठेंगे।

छात्रों के समक्ष असमंजस है कि वह खुलकर होली खेलें या अवकाश में परीक्षा की तैयारी के बीच खुशियां मनाएं। सबसे बड़ी दुविधा यह है कि परीक्षा की तारीख का ऐलान तो हो गया, लेकिन अभी भी पाठ्यक्रम किसी कक्षा में शिक्षक पूरा नहीं करा पाए हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमण और विधानसभा चुनाव के चलते हुए अवकाश में पढ़ाई बेपटरी हो गई।

इससे बच्चों का भविष्य अधर में है। हालांकि शिक्षाधिकारी परीक्षा कराने की पूरी तैयारी का दावा कर रहे हैं। प्रश्नपत्रों की छपाई का कार्य चल रहा है। 21 को प्रश्नपत्र खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से सभी स्कूलों में बंटना है। जिसके आधार पर 22-27 मार्च तक परीक्षा कराई जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने बताया कि परीक्षा कराने की तैयारी पूरी की जा रही है। प्रश्नपत्र की छपाई हो गई है। इसे 21 तक स्कूलों में बंटवा दिया जाएगा। 28-30 मार्च तक उत्तर पुस्तिका की जांच शिक्षक करेंगे। 31 मार्च को परिणाम घोषित कर अंकपत्र का वितरण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें :- मुरादाबाद : होली पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी तैयार, 24 घंटे मिलेगी चिकित्सा सेवा

संबंधित समाचार