गोरखपुर: दारोगा ने गोली मारकर की आत्महत्या, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
गोरखपुर। शनिवार सुबह तिवारीपुर थाने में तैनात 2017 बैच के 30 साल के दरोगा हरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने आवास में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मी और थानेदार ने दरोगा को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। मेडिकल कॉलेज जाते ही डॉक्टर ने दरोगा को मृत घोषित कर …
गोरखपुर। शनिवार सुबह तिवारीपुर थाने में तैनात 2017 बैच के 30 साल के दरोगा हरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने आवास में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मी और थानेदार ने दरोगा को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। मेडिकल कॉलेज जाते ही डॉक्टर ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया।
हरेंद्र प्रताप सिंह के दाएं कनपटी के पास गोली पार हो गई है। जिसकी वजह से हरेंद्र के खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। थाने में तैनात पुलिसकर्मी चर्चा कर रहे थे कि पारिवारिक विवाद में दरोगा ने खुद को गोली मारी है। पिछले कई दिनों से हरेंद्र परेशान दिख रहे थे।
घटना की जानकारी होते ही एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी सोनम कुमार फोर्स के साथ मेडिकल कालेज पहुंच गए और थानेदार से घटना की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दरोगा को गोली कैसे लगी इसकी जांच चल रही है।
पढ़ें- डिबाई में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, मैच खेल दी गई होली की शुभकामनाएं
