UP MLC Election: नामांकन के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान ने साथियों से की यह बड़ी अपील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुमत पाने वाली बीजेपी की नजर अब विधान परिषद के चुनाव पर भी है। जानकारों की माने तो भारतीय जनता पार्टी की विधानमंडल के उच्च सदन में भी बढ़त बनाने की कोशिश रहेगी। भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए 36 सीटों पर अपने प्रत्याशी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुमत पाने वाली बीजेपी की नजर अब विधान परिषद के चुनाव पर भी है। जानकारों की माने तो भारतीय जनता पार्टी की विधानमंडल के उच्च सदन में भी बढ़त बनाने की कोशिश रहेगी। भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए 36 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। लखनऊ – उन्नाव से रामचंद्र प्रधान को विधान परिषद चुनाव के मैदान में उतारा गया है।

दरअसल, 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए 15 मार्च को नामांकन शुरू हुआ था, पहले चरण के लिए 19 मार्च तक नामांकन होना था,लेकिन विधान परिषद चुनाव नामांकन की तारीख बढ़ाकर 21 मार्च कर दी गई थी। इसी के चलते आज लखनऊ- उन्नाव विधान परिषद सीट के चुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया है।

इस दौरान रामचंद्र प्रधान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब ने जिस उत्साह से नामांकन कराया है, इस जोश को बनाए रखना है, उन्होंने साथियों से अपील करते हुए कहा कि हमे एक जुटता बनाए रखनी है और साथ में काम करना है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी ने महिला और परिजनों को पीटा, पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई

 

संबंधित समाचार