अमरोहा : कच्ची शराब का कारोबार बंद कराने को लेकर सीओ ऑफिस पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव की महिलाओं ने एकत्र होकर सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करके गांव में बन रही कच्ची शराब बंद कराने की अधिकारियों से गुहार लगाई। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि कच्ची शराब के कारोबार से गांव के बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। मंगलवार को थाना …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के गांव की महिलाओं ने एकत्र होकर सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करके गांव में बन रही कच्ची शराब बंद कराने की अधिकारियों से गुहार लगाई। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि कच्ची शराब के कारोबार से गांव के बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।

मंगलवार को थाना सैदनंगली के गांव झुंडी खादर की करीब एक दर्जन से अधिक महिलाएं एकत्र होकर हसनपुर नगर के विकास खंड परिषद स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंच गई। वहां उन्होंने गांव में बड़ी मात्रा में बनाई जा रही कच्ची शराब को बंद कराने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिला प्रेमवती ने बताया कि गांव में काफी समय से कच्ची शराब बनाई जा रही है।

जिससे गांव के पुरुष शराब पीकर आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं। कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदर्शनकारी महिला सरोज ने बताया कि पुरुष शाम को शराब पीकर आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट करते रहते हैं। गांव में कुछ घरों को छोड़कर पूरा गांव कच्ची शराब बनाने में लगा हुआ है।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अधिकारियों से मांग की कि गांव में हो रहा कच्ची अवैध शराब का कारोबार तुरंत बंद कराया जाए। क्योंकि इस काले कारोबार के चलते गांव के बच्चों एवं महिलाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। कुछ महीने पूर्व हसनपुर तहसील क्षेत्र की कई गांव की महिलाओं द्वारा भी कोतवाली एवं एसडीएम कार्यालय पर शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन किया जा चुका है। प्रदर्शन के दौरान प्रकाशो देवी, रेखा, वीरवती, सोना, इंद्रेश, सरोज, भोता, प्रेमवती, आरती देवी, चीनू देवी, मुन्नी देवी आदि महिलाएं मौजूद रही।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : टाटा मैजिक और रोडवेज बस की आमने-सामने की भिड़ंत, कई घायल

संबंधित समाचार