लखनऊ: खुद को पुलिसकर्मी बताकर टप्पेबाज से उतरवाए जेवर, केस दर्ज
लखनऊ। तालकटोरा कोतवाली अंतर्गत ई ब्लॉक में एसकेडी स्कूल के पीछे भगवती ज्वेलर्स के समीप स्थित अंकित डेंटल क्लीनिक के समीप टप्पेबाजों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर महिला से सोने-चांदी के उतरवा लिए और रफूचक्कर हो गए। पीड़ित महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकालकर टप्पेबाजों की पहचान करने में जुटी …
लखनऊ। तालकटोरा कोतवाली अंतर्गत ई ब्लॉक में एसकेडी स्कूल के पीछे भगवती ज्वेलर्स के समीप स्थित अंकित डेंटल क्लीनिक के समीप टप्पेबाजों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर महिला से सोने-चांदी के उतरवा लिए और रफूचक्कर हो गए। पीड़ित महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकालकर टप्पेबाजों की पहचान करने में जुटी हुई है।
राजाजीपुरम, एफ ब्लॉक निवासी योगमाया ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह गुरुवार सुबह टहलने निकली थीं। घर लौटने के दौरान ई-ब्लॉक स्थित भगवती ज्वैलर्स के पास बाइक सवार दो युवकों ने खुद को पुलिस बताते हुए उन्हें रोक लिया। दोनों युवकों ने कहा कि इतना सोना लादे घूम रही हो, लूट हुई तो हमारी नौकरी चली जायेगी। ज्वेलरी को उतरवाकर कपड़े में लपेटने को कहा।
योगमाया ने डरते हुए सोने की चेन, कान की बालियां और दो अंगूठियां उतार दीं। बातों ही बातों में टप्पेबाजों ने पुड़िया बदल कर दूसरी थमा दी और उसे घर जाकर ही खोलने को कहा। घर पहुंचकर जब योगमाया ने पुड़िया खोली तो उसमें ज्वेलरी की जगह पत्थर के टुकड़े मिले।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: नगर निगम ने कार शोरूम किया सील, 20 लाख से ज्यादा का टैक्स बकाए पर कार्रवाई
